टनकपुर के रेलवे एरिया वार्ड नं 04 मे अधिकार मित्र पीएलवी अमित कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के निर्देश पर जागरूकता शिविर का आयोजन कर हिंदी दिवस मनाया।
टनकपुर (चम्पावत)। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर वार्ड नंबर 04 रेलवे कालोनी टनकपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें हिन्दी दिवस मना कर छेत्र के लोगों को हिन्दी दिवस के बारे मे विधिक जानकारी देकर जागरूक किया। पी .एल वी . अधिकार मित्र अमित कुमार ने महिलाओं एवं पुरुषों को समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली तमाम सुविधाओं की महत्वपूर्ण जानकारियां देने के साथ ही श्रम विभाग से मिलने वाली तमाम सुविधाओं के बारे मे बताया।महिलाओं को सरकार से मिलने वाली तमाम सुविधाओं, क्षेत्र में साफ सफाई रखने, राज्य व केंद्र सरकार से मिलने वाली तमाम सुविधाओं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली तमाम सुविधाओं की जानकारी दी। हिंदी दिवस क्यों और कब से मनाया जाता है इसके बारे मे वार्ड के लोगो को विधिक जानकारी देकर जागरूक किया गया।