पीएलवी किरन गहतोड़ी, बिजेंद्र अग्रवाल और डॉ हरीश चंद्र गौड़ नें टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय में लगाया विधिक जागरूकता शिविर, लीगल एड क्लिनिक में शुरू किया कार्य।
टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के निर्देश पर टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से अस्पताल में भर्ती मरीजों, तीमारदारों और मेडिकल स्टाफ को विधिक जानकारी प्रदान की गयीं। इसके अलावा उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए उसके बचाव के तरीके और हेल्प लाइन नंबर 1930 के बारे मे बताया गया। वहीं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के तहत उपजिला चिकित्सालय में स्थित लीगल एड क्लिनिक मे अधिकार मित्रों नें प्रथम दिन के कार्य का शुभारम्भ कर अस्पताल मे भर्ती समस्त मरीजो से मुलाकात कर जानकारी एकत्र करते हुए लीगल क्लिनिक में बैठ कर अस्पताल आने बाले मरीजो की मदद की। इस दौरान पीएलवी बिजेंद्र अग्रवाल, किरन गहतोड़ी और डॉ हरीश चंद्र गौड़ मौजूद रहें।