पुलिस कप्तान अजय गणपति नें केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी बनबसा में बच्चों को नशे, साइबर क्राइम एवं यातायात को लेकर किया जागरूक, विद्यालय परिसर में किया पौध रोपण
बनबसा (चम्पावत)। इस वर्ष नशे की रोकथाम को लेकर 42 मुकदमे दर्ज कर 58 लोगों को जेल भेजा, पुलिस कप्तान अजय गणपति नें बनबसा में इस आशय की जानकारी दी ।मंगलवार को जिले के पुलिस कप्तान अजय गणपति नें एनएचपीसी बनबसा के केंद्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंनें बताया इस वर्ष जिले की पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम को लेकर 42 मुकदमे दर्ज कर 58 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। उन्होंनें कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग फ्री बनाने के उद्देश्य को लेकर चंपावत पुलिस लगातार कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन को साकार करने के अभियान के तहत जिले के एसपी अजय गणपति केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी पहुंचे, वहां उन्होंनें छात्र छात्राओं को नशे, साइबर क्राइम व यातायात जागरूकता को लेकर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी, और विद्यालय के टॉपर्स बच्चो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर सीओ शिवराज सिंह राणा, टनकपुर प्रभारी निरीक्षक योगेश उपाध्याय, बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाड़ के अलावा केंद्रीय विद्यालय के तमाम शिक्षक, स्टॉफ और बच्चे मौजूद रहे।