पुलिस ने चोरी की बाईक बरामद कर दो नाबालिगो को प्रभार मे लेकर भेजा किशोर न्याय बोर्ड।

खबर शेयर करें -

पुलिस ने चोरी की बाईक बरामद कर दो नाबालिगो को प्रभार मे लेकर भेजा किशोर न्याय बोर्ड।

टनकपुर (चम्पावत)। कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो बाईक बरामद की, बाइको के साथ दो नाबालिग भी प्रभार मे लिए गए, जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के बाद किशोर न्याय बोर्ड चम्पावत मे पेश किया गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंकज नाथ पुत्र मोहन नाथ निवासी चारूबेटा खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर की सूचना तहरीरी के आधार पर थाना टनकपुर में मुकदमा बाईक चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने किरोड़ा पुल के नजदीक चोरी की दो बाइको के साथ दो नाबालिगो को अपने प्रभार मे लेकर वैधानिक कार्यवाही के उपरांत उचित संरक्षण हेतु किशोर न्याय बोर्ड चम्पावत के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस टीम मे चेतन सिंह रावत प्रभारी निरीक्षक, बुद्धि वल्लभ अपर उ0नि0, कानि0 कमल कुमार और हे0कानि0 सतीश राणा मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page