पुलिस टीम ने बनबसा में 2.76 ग्राम स्मैक बरामद कर नेपाली तस्कर को किया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।
बनबासा (चम्पावत)। नशे के विरुद्ध बनबसा पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस टीम ने नेपाल मूल के तस्कर को बनबसा में 2.76 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। जिसके विरुद्ध बनबसा थाने में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल भेजा जा रहा है। इस आशय की जानकारी पुलिस द्वारा बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्राप्त हुई।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस के मुताबिक नशामुक्त भारत अभियान के तहत पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देशों एवं पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में नशा तस्करो के विरुद्ध ताबड़तोड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को बनबसा में 24 वर्षीय अभियुक्त प्रकाश कुँवर पुत्र गज बहादुर कुँवर निवासी थाना सिसैया नगरपालिका वार्ड नं 09 जिला कंचनपुर नेपाल के कब्जे से 2.76 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया। जिसके विरुद्ध थाना बनबसा में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आज बुधवार को न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल भेजा जाएगा ।
पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण , उ0नि0 जितेंद्र सिंह बिष्ट, मुख्य आरक्षी जगवीर सिंह, आरक्षी पवन वर्मा और आरक्षी दीपक पांडे मौजूद रहे।