भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के शारदा बैराज बनबसा में पुलिस टीम नें दो लोगों के कब्जे से रु 117500 की धनराशि को बरामद कर किया जब्त।

खबर शेयर करें -

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के शारदा बैराज बनबसा में पुलिस टीम नें दो लोगों के कब्जे से रु 117500 की धनराशि को बरामद कर किया जब्त।

बनबसा (चम्पावत)। सीमा क्षेत्र के शारदा बैराज चौकी पर चैकिंग के दौरान पुलिस टीम नें निर्धारित मात्रा से अधिक रु 117500 रु की धनराशि बरामद की। बरामद धनराशि के बाद वैधानिक कार्यवाही करने के उपरान्त रकम सीमा शुल्क विभाग के सुपुर्द किया गयी । सीमा क्षेत्र में 25 हजार रूपये की धनराशि से अधिक लाना ले जाना प्रतिबंधित है, बावजूद इसके भी तमाम लोग निर्धारित मात्रा से अधिक रकम लेकर भारत नेपाल के के मध्य आवगमन कर रहे है, जो चैकिंग के दौरान पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पा रहे है।

बनबसा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चैकिंग के दौरान पुलिस टीम नें शारदा बैराज चौकी पर राजेश कुमार वर्मा पुत्र आर0 के0 वर्मा निवासी शाहदरा दिल्ली से रु 80,000 /हजार और मिर्जा दिलदार बेग पुत्र मिर्जा अख्तर बेग निवासी शाहजहां पुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से 37500/- रुपये बरामद किये। पुलिस के मुताबिक बॉर्डर क्षेत्र में अभी तक दो लाख 45 हजार 500 रूपये की धनराशि बरामद की जा चुकी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाड़, शारदा बैराज चौकी प्रभारी अरविन्द कुमार, अपर उप निरीक्षक जीवन चंद्र जोशी, हेड कांस्टेबल पूरन आर्याऔर कांस्टेबल हीरा सिंह मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page