शारदा बैराज बनबसा में पुलिस ने निर्धारित मात्रा से अधिक धनराशि ले जा रहें व्यक्ति के विरुद्ध की कार्यवाही ।

खबर शेयर करें -

शारदा बैराज बनबसा में पुलिस ने निर्धारित मात्रा से अधिक धनराशि ले जा रहें व्यक्ति के विरुद्ध की कार्यवाही

बनबसा (चम्पावत)। पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत, टनकपुर के पर्यवेक्षण में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि का आवागमन करने पर पुलिस टीम ने शारदा बैराज बनबसा में उत्तर प्रदेश के व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही कर धनराशि जब्त की है । इस आशय की जानकारी बनबसा पुलिस से बुधवार को प्राप्त हुई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को चौकी शारदा बैराज, बनबसा में धर्मपाल वर्मा पुत्र रामदुलारे वर्मा, निवासी पुरनपुर, उत्तर प्रदेश को सीमा क्षेत्र में निर्धारित सीमा से अधिक 50 हजार की धनराशि भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन करते हुए धनराशि को जब्त कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई गई। उन्होंने बताया भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर 25 हजार से अधिक की धनराशि लाना ले जाना प्रतिबंधित है । बरामद धनराशि को सीमा पर स्थित कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया है।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक अरविन्द कुमार प्रभारी चौकी शारदा बैराज, हे0का0 एजाज अहमद, हे0का0 परमजीत सिंह और का0 दिनेश कोहली मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page