टनकपुर में ई रिक्शा यूनियन के चुनाव की तैयारियां हुई तेज, सदस्यता अभियान हुआ शुरू, तत्कालीन अध्यक्ष मनोज गढ़कोटी के विरोध में लामबंद हो रहे हैं यूनियन के लोग
टनकपुर में गुरूवार से ई रिक्शा यूनियन का सदस्यता अभियान संरक्षक हर्षवर्धन सिंह रावत की देख रेख में शुरू हो गया हैं। जिससे यूनियन के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गयीं हैं, वहीं तत्कालीन अध्यक्ष मनोज गढ़कोटी के विरोध के सुर तेज होनें लगे हैं, अध्यक्ष मनोज के खिलाफ सदस्यों की नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी हैं। बताया जा रहा हैं अध्यक्ष द्वारा अभी तक यूनियन कोष के आय व्यय का कोई भी ब्यौरा संरक्षक सहित यूनियन के समक्ष नहीं रखा गया हैं, लोगों की माने तों अध्यक्ष नें यूनियन के कोष का लाखों रूपया डकार लिया हैं। जिससे यूनियन के तमाम लोग आक्रोषित नजर आ रहे हैं।
यूनियन के संरक्षक हर्षवर्धन सिंह रावत नें बताया आज ई रिक्शा यूनियन की संस्था/ सदस्यतापर्ची के संदर्भ में माँ पूर्णागिरि मेले के पश्चात् पहली बैठक आयोजित की गयीं।जिसमे पहली बार पर्चियों के मिलान की प्रक्रिया शुरू की गयीं हैं ।
उन्होंनें बताया अगली बैठक फिर दो दिनों के भीतर संपन्न होगी । उन्होंनें कहा सभी ई रिक्शा यूनियन के सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि सदस्यता शुल्क की पर्ची कटा कर अपनी सदस्यता ग्रहण करें, ताकि चुनाव की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जा सके।
इस दौरान ई-रिक्शा यूनियन के संरक्षक हर्षवर्धन सिंह रावत, रामजी राठौर, इजहार अली, रईस उद्दीन, अतिकुररहमान, ओमप्रकाश, मुजफ्फर अंसारी, आसिफ और मयंक उपस्थित रहे।