टनकपुर मे रेलवे की ज़मीन से पक्के अतिक्रमण को हटाने की तैयारी हुई पूरी, शनिवार को पांच दुकानों पर चल सकती हैं जेसीबी, आरपीएफ व पुलिस की मौजूदगी मे कार्यवाही जारी।
टनकपुर (चम्पावत)। रेलवे नें अपनी ज़मीन से पक्के अतिक्रमण को हटाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली हैं। शुक्रवार को रेलवे ट्रेक के नजदीक बने एक होटल से रात नौ बजे तक तहसीलदार जगदीश गिरी की उपस्थिति मे स्थानीय व रेलवे पुलिस की मौजूदगी मे सामान निकाल कर होटल को खाली किये जाने का सिलसिला जारी रहा। सम्भावना जताई जा रही हैं कि शनिवार को तीन मंजिलें होटल को धराशायी किया जा सकता हैं।
आपको बता दे रेलवे और उस पर काबिज पांच लोगों का जिला एवं सत्र न्यायालय मे मुकदमा चल रहा था, जिस पर न्यायालय नें रेलवे के पक्ष मे फैसला सुनाते हुए पांचो भवन स्वामियों के आवास और दुकानों को रेलवे की ज़मीन पर अतिक्रमण करार दिया और चार अक्टूबर तक अपने कब्जे हटाने को कहा गया। जिसके बाद आज शुक्रवार को सुबह से रात नौ बजे तक रेलवे ट्रेक पर खड़े होटल को खाली किया जा रहा हैं। भवन स्वामी के मुताबिक रात भर मे होटल को पूरी तरह खाली कर दिया जाएगा।
मौके पर तैनात तहसीलदार जगदीश गिरी नें बताया रेलवे के पक्ष मे फैसला आने के बाद होटल को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खाली कराया जा रहा हैं। रेलवे द्वारा ट्रेक को पूरी तरह सुरक्षित किये जाने की तैयारी जारी हैं।