प्रोजेक्ट बियोंड एजूकेशन एक बार फिर से बनबसा में, शहीद उत्तम चन्द सरस्वती विद्या मन्दिर एवं जूनियर कॉलेज एवं डेविड पेंटर हाई स्कूल गुदमी में साइंस वर्कशॉप और प्रतियोगिताएं की आयोजित।
बनबसा (चम्पावत)। मुम्बई की संस्था “प्रोजेक्ट बियोंड एजूकेशन -UKC एजूकेशन फाउंडेशन” ने 23 जुलाई से 26 जुलाई के बीच बनबसा के शहीद उत्तम चन्द सरस्वती विद्या मन्दिर एवं जूनियर कॉलेज एवं डेविड पेंटर हाई स्कूल गुदमी में साइंस वर्कशॉप और प्रतियोगिताएं रखी। शिवालिक चिल्ड्रन साइंस फाउंडेशन खटीमा के जरिए दो दिन का वर्कशॉप सरस्वती विद्या मन्दिर में रखा जिसमें 116 बच्चों ने हिस्सा लिया। विज्ञान के 15 विभिन्न प्रयोग बच्चों के लिए किए गए और फिर बच्चों ने स्वतः इन प्रयोगों को किया और अपने अनुभव बताए। स्कूल प्रिंसिपल माधवानंद भट्ट एवं शिक्षकों ने इस वर्कशॉप की बहुत सराहना की और कहा कि इस तरह के वर्कशॉप भविष्य में और करवाएं। सरस्वती विद्या मन्दिर में इस साल दसवीं में 89.8% स्कोर से पास हुए छात्र हर्ष भट्ट के अगले दो साल की फीस की जिम्मेदारी भी संस्था ने ली।
दो दिन का वर्कशॉप डेविड पेंटर में भी रखा गया और इसमें भी कक्षा 9 एवं 10 के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। डेविड पेंटर में कक्षा 6 से 8 के बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी रखी। बच्चों ने विशेष रूप से मानसून विषय पर छतरियों के ऊपर पेंटिंग की। रंग बिरंगी इन पेंटिंग ने सभी का दिल जीत लिया। इसके अलावा बच्चों ने कुमाऊं में हरेला पर्व पर भाषण एवं सुंदर गीत भी प्रस्तुत किए। अंत में प्रतियोगिता में जीते गए बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मान किया गया।
इस साल संस्था ने शारदा इंटर कॉलेज बनबसा में चुने हुए अत्यंत गरीब परिवारों के 30 बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी भी जुलाई महीने से ली और Rs 11,000/- की पहली किस्त भेंट की। संस्था के स्थानीय वरिष्ठ कमिटी मेंबर कैप्टन भूपेंद्र सिंह एवं डॉ किशन सिंह ने इन आयोजन के लिए विशेष सहयोग दिया। संस्था के संयोजक कैलाश उदय चन्द ने बताया कि संस्था ने देश विदेशों से प्रवासी उत्तराखंडी लोगों को जोड़कर देवभूमि उत्तराखंड में शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए पिछले 8 सालों से ये अभियान चलाया है। संस्था के निस्वार्थ भाव से किए गए कामों को देखते हुए धीरे धीरे कई लोग इससे जुड़ रहे हैं और अपना सहयोग दे रहे हैं। संस्था धीरे धीरे सुदूर पहाड़ों में पिछड़े क्षेत्रों में भी इस तरह के प्रयासों में आगे बढ़ रही है।