टनकपुर के पूर्णागिरि क्षेत्र में काली नदी पर राफ्टिंग डेमो खेल का होने जा रहा है आयोजन, एसडीएम आकाश जोशी ने व्यवस्थाओ का लिया जायजा।

खबर शेयर करें -

टनकपुर के पूर्णागिरि क्षेत्र में काली नदी पर राफ्टिंग डेमो खेल का होने जा रहा है आयोजन, एसडीएम आकाश जोशी ने व्यवस्थाओ का लिया जायजा।

टनकपुर (चम्पावत)। उत्तराखंड राज्य में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में चम्पावत जिले की टनकपुर तहसील के पूर्णागिरि क्षेत्र में काली नदी पर राफ्टिंग डेमो खेल का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर चरण मंदिर स्थित काली नदी से बूम घाट तक विभिन्न तैयारियां तेजी से गतिमान हैं। शुक्रवार को जीटीसी सी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर राफ्टिंग के आयोजन को लेकर की जा रही विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी आकाश जोशी ने टीम के साथ सड़क मार्ग की सफाई एवं पेंटिंग करने व मार्ग सुधारीकरण व पार्किंग का जायजा लिया, तथा कार्य को ससमय पूरा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने काली नदी राफ्टिंग प्रस्थान स्थल तक पैदल मार्ग को यथाशीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए गए। टीम द्वारा बूम घाट जहां पर राफ्टिंग समाप्त होगी, उस क्षेत्र का भी स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम आकाश जोशी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा, स्टेडियम प्रभारी मुकेश चंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर डॉ सुनैना कुमारी, चैयरमैन जीटीसीसी( गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी), मनिंदर पाल सिंह सदस्य जीटीसीसी( गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी), डॉ डी0के0 सिंह आयोजन सचिव 38th नेशनल गेम्स- उत्तराखंड और मुकेश शर्मा- डी0ओ0सी( डायरेक्टर ऑफ़ कॉम्पटीशन) ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Breaking News

You cannot copy content of this page