रामलीला – टनकपुर के ग्राम पंचायत छीनीगोठ में रामलीला का मंचन हुआ शुरू, स्थानीय कलाकारों द्वारा रामायण के पात्रों का किया जा रहा हैं सजीव अभिनय।
टनकपुर (चम्पावत)। ग्राम पंचायत छीनीगोठ में महाशिवरात्रि के पर्व से रामलीला का मंचन शुरू हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी प्रतिभा से लोगों को मन्त्रमुग्ध किया जा रहा हैं। देवभूमि रामलीला समिति के मीडिया प्रभारी नवीन भट्ट ने बताया कि श्री रामलीला का मंचन का शुभारम्भ महाशिवरात्रि के पर्व से किया गया हैं, जिसमें दूर दराज के लोग रामलीला का मंचन देखने पहुँच रहें हैं ।
मुख्य अतिथि रचित वल्दिया ने राम लीला का शुभारंभ किया, अध्यक्ष प्रदीप जोशी, उपाध्यक्ष हरीश जोशी, सचिव मुकेश जोशी, कोषाध्यक्ष गोविंद वल्लभ चौड़ाकोटी, हारमोनियम वादक जगदीश उप्रेती, तबला वादक प्रकाश जोशी, लीला निर्देशक दिनेश भट्ट, मीडिया प्रभारी नवीन भट्ट, सुनील नरियाल, उपसचिव भुवन जोशी, सदस्य नीरज भट्ट, नवीन नरियाल, तपन गढ़कोटी, गिरीश गढ़कोटी, दिनेश भट्ट ,उदय सिंह बिष्ट, परवीन भट्ट, नवीन खर्कवाल, राजन जोशी, किशोर बगोली, प्रकाश भट्ट, जगदीश परगाई, सुरेश गहतोडी, मनोज सिंह, सुमित, नवीन, मोहन जुकरिया, हरीश कांडपाल, जगदीश पंत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।