टनकपुर-बनबसा में मेडिकल स्टोर्स की दुकानों का निरीक्षण, एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने की दी गयी संस्तुति।

खबर शेयर करें -

टनकपुर-बनबसा में मेडिकल स्टोर्स की दुकानों का निरीक्षण, एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने की दी गयी संस्तुति।

टनकपुर (चम्पावत )।आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन और जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर सहायक औषधि नियंत्रक हेमंत सिंह नेगी के नेतृत्व में औषधि निरीक्षकों की टीम द्वारा टनकपुर एवं बनबसा क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स मे निरीक्षण अभियान चलाया गया। निरीक्षण के तहत बनबसा के 13 और टनकपुर के 6 मेडिकल स्टोर्स की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 एवं नियम, 1945 के अंतर्गत अनुपालन की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया। गुणवत्ता परीक्षण हेतु अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की 7 दवाओं के नमूने संग्रहित किए गए। बनबसा स्थित वीर मेडिकल स्टोर में पूर्व निरीक्षणों के दौरान पाई गई कमियों को अब तक दूर नहीं किया गया था। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए औषधि प्रशासन द्वारा उक्त प्रतिष्ठान का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है।

यह कार्रवाई जनहित में औषधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और नियमों के उल्लंघन पर कठोर कदम उठाने की प्रशासनिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है। निरीक्षण टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, मीनाक्षी बिष्ट, तथा औषधि निरीक्षक निधि शर्मा, शुभम कोटनाला, अर्चना व पूजा जोशी सम्मिलित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page