टनकपुर के वार्ड नं 3 के निवासियों ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने का किया विरोध, नव निर्वाचित सभासद दिलदार अली के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में सौंपा ज्ञापन।

खबर शेयर करें -

टनकपुर के वार्ड नं 3 के निवासियों ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने का किया विरोध, नव निर्वाचित सभासद दिलदार अली के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में सौंपा ज्ञापन।

टनकपुर (चंपावत)। बिजली विभाग द्वारा लगाये जा रहें स्मार्ट मीटरों का ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जबरदस्त विरोध होनें लगा है। जहाँ अभी तीन दिन पूर्व ग्राम पंचायत मनिहार गोठ के निवासियों नें इसका विरोध किया, वहीं आज शुक्रवार को वार्ड नं 03 के निवासियों नें नव निर्वाचित सभासद दिलदार अली के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सीएम कैम्प कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी को सौंपा। जिसमें उन्होंनें स्मार्ट मीटर लगाये जाने का विरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि टनकपुर में एक बार फिर स्मार्ट मीटर का विरोध मुखर होनें लगा है। नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 के निवासियों ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया है। इस संबंध में वार्ड नंबर 03 के नवनिर्वाचित सभासद दिलदार अली के नेतृत्व में वार्ड नंबर 3 के निवासियों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि वार्ड नंबर 3 में रहने वाली अधिकांश जनता मेहनत मजदूरी कर अपना भरण पोषण करती है, ऐसे में स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर विद्युत का उपयोग करने से पूर्व ही उसका भुगतान करना पड़ेगा और वार्ड नंबर 3 के तमाम विद्युत उपभोक्ता ऐसे हैं जो विद्युत बिल का अग्रिम भुगतान करने में सक्षम नहीं है। उन्होंने जनता के हित को देखते हुए स्मार्ट मीटर लगाए जाने के आदेश को निरस्त करने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में वार्ड नंबर तीन के सभासद दिलदार अली, संगीता शर्मा, भगवान दास शर्मा, किरन शर्मा, गौरव गुप्ता, रविन्द्र प्रसाद, डॉ अनंत सरकार, रामकिशोर कश्यप, रवि शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद, समेत वार्ड नंबर 03 के तमाम लोग शामिल रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page