सड़क हादसा – टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के बस्तिया के नजदीक बाईक रपटने से दो बच्चों सहित चार लोग घायल, एक बच्चे की हालत गंभीर।
टनकपुर (चम्पावत)। राष्ट्रीय राजमार्ग के बस्तिया के यू बैण्ड के नजदीक एक बाईक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार लोग घायल हों गए, जिनमे एक बच्चे की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं, जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।
डॉ नौनिहाल सिह ने बताया सड़क दुर्घटना मे घायल 26 वर्षीय संदीप जोशी पुत्र त्रिलोक जोशी, 27 वर्षीय रेखा जोशी पत्नी मनोज जोशी, 10 वर्षीय अमन जोशी और 07 वर्षीय शिवांश जोशी पुत्र मनोज जोशी निवासी धुरा जिला चम्पावत को घायल अवस्था मे अस्पताल लाया गया। जिनका उपचार किया गया, जिनमे 07 वर्षीय शिवांश की गंभीर दशा को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।


