सड़क सुरक्षा सप्ताह – तीन चरणों मे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सप्ताह अभियान का संयुक्त रूप से हुआ शुभारम्भ, विधिक जागरूकता शिविर और जागरूकता रैली का किया गया आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सप्ताह अभियान का तीन चरणों मे परिवहन विभाग, पुलिस और पीएलबी ने संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया गया। जहाँ पीलीभीत चुंगी में सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसके पश्चात् पीलीभीत चुंगी से लेकर टैक्सी स्टेण्ड तक जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसमे यातायात नियमों,संकेतों का पालन किये जाने, निर्धारित गति से वाहन चलाने, अपनी साइड पर चलने, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने,
वाहन के आगे पीछे निर्धारित नंबर प्लेट लगाने, रात में डिप्पर का प्रयोग करने, वाहन के आगे पीछे रिफ्लेक्टर टेप व इंडीकेटर लगाने, वाहन चलाते समय वैध व मूल ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, बीमा प्रपत्र, प्रदूषण प्रमाण पत्र साथ रखने के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। पीएलवी बिजेंद्र अग्रवाल के संचालन मे आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह मे उप निरीक्षक राकेश कठायत, परिवहन विभाग से प्रमोद एवं समस्त पीएलवी ने रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक किया। उपनिरीक्षक राकेश कठायत ने सभी पीएलवी व आम जनता को सड़क सुरक्षा सम्बंधित नियमों की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया। उन्होंने नशे की हालत में वाहन न चलाने, नाबालिग को किसी भी दशा मे वाहन न देने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने, बाएं से ओवरटेक न करने, ओवरलोड वाहन न चलाये जाने, प्रेशर हॉर्न व मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करने, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाए जाने, रात को चमकदार लाइट का प्रयोग न करने, पुल,चौराहे व मोड पर गाड़ी खड़ी न करने के बार मे जानकारी देकर जागरूकता का पाठ पढ़ाया।
इस दौरान पीएलवी अर्जुन सिंह, बिजेंद्र अग्रवाल, इजहार अली, दीपा देवी, किरन जोशी, शमशाद बानो, अर्चना लोहनी, पूजा जोशी, ऋतु महर, हरिप्रिया जोशी, प्रकाश आर्य,प्रो बोनो Plv सुनीता टमटा, भागीरथी बोहरा, मुन्नी जोशी सहित अन्य लोग शामिल रहे।