टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्टियागुंठ के पास रोडवेज बस और टिप्पर मे हुई आमने सामने की टक्कर, सभी यात्री सुरक्षित, अन्य बस के माध्यम से भिजवाया गया यात्रियों को टनकपुर।
चम्पावत। शनिबार को टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्टियागुंठ के पास रोडवेज की बस और टिप्पर मे आमने सामने से टक्कर हो गयी। लेकिन गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे है। यात्रियों को अन्य बस से उनके गनतव्यों को भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को टनकपुर आ रही लोहाघाट डिपो की बस संख्या UK07TA2948 तथा स्वाला से चम्पावत को आ रहा टिप्पर वहां संख्या UK 03CA 1567 आपस में बस्टियागुंठ के समीप टकरा गये, गनीमत रही किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। समस्त यात्री सुरक्षित बताये जा रहे है,और सभी को लोहाघाट पिथौरागढ़ से आने वाले वाहनों से टनकपुर के लिए भेजा गया।