जिला मुख्यालय गोरालचौड़ मैदान में सद्भावना क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन, पत्रकार एकादश ने जिला प्रशासन को 39 रनों से हराया।

खबर शेयर करें -

जिला मुख्यालय गोरालचौड़ मैदान में सद्भावना क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन, पत्रकार एकादश ने जिला प्रशासन को 39 रनों से हराया।

चंपावत। जिला प्रशासन और पत्रकार एकादश के बीच रविवार को रोमांचक क्रिकेट मुकाबला खेला गया। मुकाबले में पत्रकार एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 39 रनों से जीत दर्ज की।पत्रकार एकादश के कप्तान गिरीश सिंह बिष्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 146 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज राहुल महर ने दमदार खेल दिखाते हुए 101 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा दिनेश भट्ट ने 18 रन का योगदान दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला प्रशासन की टीम कप्तान चंदन बिष्ट के नेतृत्व में सिर्फ 107 रन पर ऑल आउट हो गई। प्रशासन की ओर से खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी ने 40 रन, जबकि जसवंत खड़ायत ने 30 रन बनाए, राहुल ने शानदार 3 विकेट भी झटके। मैच में एसडीएम अनुराग आर्या ने शानदार विकेट कीपिंग करते हुए तीन कैच लपके और गेंदबाजी में एक विकेट लेते हुए दर्शकों की सराहना बटोरी।शतक और तीन विकेट लेने पर राहुल महर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page