सरस्वती शिशु मंदिर टनकपुर में शुक्रवार सायं से संघ का प्रारंभिक शिक्षा वर्ग हुआ प्रारंभ, आज हैं दूसरा दिन।
➡️ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में जैसे हो वैसे आना चाहिए और यहां से कुछ लेकर जाना चाहिए.
टनकपुर (चम्पावत)। सरस्वती शिशु मंदिर में तीन दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का शुक्रवार की सांय शुभारम्भ हुआ, जो शनिवार को दूसरे दिन भी जारी हैं। जिसमें टनकपुर नगर और बनबसा नगर से कुल 57 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।
टनकपुर नगर के नगर कार्यवाह जगदीश बोहरा ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा वर्ग पालक जगदीश चंद्र जोशी, वर्ग कार्यवाह माधवानंद, बौद्धिक प्रमुख कुंदन, मुख्य शिक्षक मनीष, शारीरिक प्रमुख दिवाकर एवं सर्व व्यवस्था प्रमुख जगदीश जी की देखरेख में हो रहा है। सत्र के आरंभ में पिथौरागढ़ विभाग के सह विभाग प्रचारक जितेन्द्र जी का बौद्धिक रहा। जिसमें उन्होंने संघ की प्रारंभिक जानकारी दी और बताया संघ में जैसे हो वैसे आना चाहिए और यहां से कुछ लेकर जाना चाहिए, उन्होंने संघ के प्रारंभ से शताब्दी वर्ष तक संघ के कार्य और उद्देश्यों को बताया।
कार्यक्रम में नगर प्रचारक अनिकेत, प्रियंक, हिमांशु, समीर, ललित, कैलाश, डॉ देवी दत्त जोशी, नितिन मंगला, मुकेश जोशी, मुकेश साहू, सुंदर, जीत, राजेश, राजेंद्र, राहुल, गणेश, सुरेश कुमार, कृष्णवर्धन, प्रमोद सहित अन्य उपस्थित रहे।


