टनकपुर के ठा. श्याम सिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कालेज में विद्यालय प्रबंधन समिति व विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति की तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ।
टनकपुर (चम्पावत)। मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति तथा विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति की तीन दिवसीय कार्यशाला का ठा. श्याम सिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर में शुभारम्भ हुआ। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमबाग की प्रबंधन समिति को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें संदर्भ दाता के रूप में देवी दत्त जोशी तथा मुकुल सिंह पोखरिया ने प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर के प्रधानाचार्य सदानंद भट्ट, बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या विनीता जोशी, कल्पना आर्य, एसएमसी अध्यक्ष दीपा देवी, गंगा शर्मा, आरती, बेनीराम, चंद्रकला जोशी, हीरा देवी, मोहनी, विमला देवी, उर्मिला, नीलम सिंह, माला और माया देवी उपस्थित रही।

