टनकपुर के ठा. श्याम सिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कालेज में विद्यालय प्रबंधन समिति व विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति की तीन दिवसीय कार्यशाला का सफलता पूर्वक हुआ समापन ।

खबर शेयर करें -

टनकपुर के ठा. श्याम सिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कालेज में विद्यालय प्रबंधन समिति व विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति की तीन दिवसीय कार्यशाला का सफलता पूर्वक हुआ समापन ।

टनकपुर (चम्पावत)। गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन समिति तथा विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति की तीन दिवसीय कार्यशाला का ठा. श्याम सिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर में समापन हुआ। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमबाग की प्रबंधन समिति को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रशिक्षण देवी दत्त जोशी तथा मुकुल सिंह पोखरिया ने दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय प्रबंधन को अधिक सुदृढ़ बनाना, पारदर्शिता बढ़ाना तथा समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना रहा । प्रशिक्षण में एसएमसी के सदस्यों को विद्यालय विकास योजना (SDP) तैयार करने, बजट एवं धनराशि के उपयोग, नामांकन बढ़ाने, तथा विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षकों ने सदस्यों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, निरीक्षण प्रक्रियाओं और अभिभावक शिक्षक संवाद को और प्रभावी बनाने के उपाय बताए।अधिकारियों ने कहा कि SMC की सक्रिय भूमिका से विद्यालयों के समग्र विकास में तेजी आती है और बच्चों की शिक्षा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। SMC सदस्यों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने दायित्वों और अधिकारों को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिली है। उन्होंने विद्यालयों में शिक्षण कार्य को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश पाण्डेय, बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या विनीता जोशी, सदानंद भट्ट, कल्पना आर्य, एसएमसी अध्यक्ष दीपा देवी, गंगा शर्मा, आरती, बेनीराम, चंद्रकला जोशी, हीरा देवी, मोहनी, विमला देवी, उर्मिला, नीलम सिंह, माला और माया देवी उपस्थित रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page