नेपाल की कुछ मैत्री बसों में आपत्तिजनक नक़्शे लगाए जाने पर एसडीएम आकाश जोशी नें नेपाल बस यूनियन को दी सख्त हिदायत, टनकपुर में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में मैत्री बस विवाद का हुआ समाधान।

खबर शेयर करें -

नेपाल की कुछ मैत्री बसों में आपत्तिजनक नक़्शे लगाए जाने पर एसडीएम आकाश जोशी नें नेपाल बस यूनियन को दी सख्त हिदायत, टनकपुर में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में मैत्री बस विवाद का हुआ समाधान

टनकपुर (चम्पावत)। भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनबसा में दोनो देशों के बीच भारत नेपाल मैत्री बस सेवा को लेकर बस यूनियनो के बीच विवाद शुरू हो गया था, जिसके समाधान के लिए टनकपुर में एसडीएम आकाश जोशी की अध्यक्षता में बुधवार को दोनों देशो की यूनियनों के मध्य उपजे विवाद का समाधान किया गया। वहीं एसडीएम आकाश जोशी नें नियमों के तहत संचालन किये जाने की हिदायत दी। उन्होंनें कहा जिन यूनियनों की बसों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाएगा उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

एसडीएम आकाश जोशी की अध्यक्षता में परिवहन, एसएसबी, पुलिस, टैक्सी यूनियन, नेपाल बस यूनियन और राजस्व विभाग की संयुक्त गोष्ठी का विवाद के समाधान के लिए आयोजन किया गया। जिसमे भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा के तहत निर्धारित बसों को ही चलाये जाने, अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर प्रतिबन्धित सामानों की सूची बसों में लगाई जाने, बसों में निर्धारित संख्या से अधिक सवारी नही बिठाये जाने, निर्धारित बसों में नियमों का पालन विभागीय अधिकारियो द्वारा किये जाने, स्थानीय यूनियनों द्वारा बसों को स्वयं नहीं रोके जानें, मैत्री बसों द्वारा सम्बंधित देशो में चलने पर वहाँ के नियमों का पालन किये जाने के अलावा अन्य तमाम विषयो पर चर्चा कर आम सहमति बनायीं गयी।

एसडीएम आकाश जोशी नें मीडिया से रूबरू होते हुए बताया काफ़ी समय से मैत्री बसों के संचालन में शिकायते आ रही थी। इसके अलावा कुछ बसों ऐसे नक़्शे लगाये जा रहे थे जिससे भारत की अखंडता और संप्रभुता पर सवाल खड़े हो रहे थे। जिसके लिए सख्त चेतावनी देकर फिर ऐसा होनें की दशा में वैधानिक कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी गयी।

गोष्ठी में सीओ शिवराज सिंह राणा, एआरटीओ सुरेन्द्र कुमार, एसएसबी कम्पनी कमाण्डर सुशील कुमार, एआरएम नरेन्द्र गौतम, प्रभारी शारदा बैराज बनबसा अरविन्द गुप्ता, डम्मर राज पन्त अध्यक्ष महाकाली यातायात नेपाल, विष्णु प्रसाद कडेल, निरंजन मल्ल, कृष्णदेव पंत, रफ़ी अंसारी अध्यक्ष देवभूमि टैक्सी यूनियन बनबसा, सोहन सिंह, राकेश मुरारी, आर्यन अग्रवाल के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page