आक्रोश – उपजिला अस्पताल के नर्सिंग अधिकारी से मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर सीएमएस के नेतृत्व मे एसडीएम को सौपा ज्ञापन, पुलिस पर केस कमजोर किये जाने का लगाया आरोप।
➡️ अस्पताल मे बताया जा रहा हैं असुरक्षा और भय का माहौल.
➡️ मारपीट के आरोपित के विरुद्ध उचित कार्यवाही की करी मांग.
➡️ पुलिस पर केस कमजोर किये जाने के लगाये जा रहे हैं आरोप.
➡️ नियमानुसार कार्यवाही न होने पर कार्य बहिष्कार का किया ऐलान.
➡️ कहा- सेवाभाव से कार्य करने वालो के साथ की जा रही हैं मारपीट व अभद्रता.
टनकपुर (चम्पावत)। अस्पताल के नर्सिंग अधिकारी जगदीश चंद्र भट्ट पर जानलेवा हमला, मारपीट और अभद्रता करने वाले आरोपी पर पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही न किये जाने से नाराज उपजिला अस्पताल के डॉक्टर्स व कर्मियों ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ घनश्याम तिवारी के नेतृत्व मे एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौपा, जिसमे आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा अगर आरोपी के विरुद्ध उचित कार्यवाही नहीं की गयी तो मजबूरन हमें कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
एसडीएम को सौपे गए ज्ञापन के अनुसार मंगलवार की रात लगभग आठ बजे उप जिला चिकित्साल मे रात्रि ड्यूटी में तैनात नर्सिंग अधिकारी जगदीश चन्द्र भट्ट द्वारा चिकित्सालय में उपचार को आये मरीज रोहित सिंह निवासी आमबाग टनकपुर के पैर में ड्रेसिंग की जा रही थी। ड्रेसिंग के दौरान रोहित के द्वारा अप्रत्याशित / अनायास ही जगदीश चन्द्र भट्ट के साथ मारपीट शुरू कर दी गयी, यह घटना चिकित्सालय के सीसीटीबी में सुरक्षित है। बताया जा रहा हैं मामले की तहरीर कोतवाली टनकपुर मे दी गयी। लेकिन पुलिस द्वारा आरोपित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज करने के बजाय केस को कमजोर कर अपने स्तर से निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। जिससे चिकित्सालय में कार्यरत समस्त अधिकारियो, कर्मचारियों में रोष एंव असुरक्षा की भावना व्याप्त हैं। ज्ञापन के मुताबिक यदि आरोपित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल मे नहीं लायी गयी तो मजबूरन समस्त स्टॉफ कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्पावत को भेजी गयी हैं।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ घनश्याम तिवारी, डॉ एलएम रखोलिया, डॉ आफ़ताब अंसारी, जेएस कुंवर, एमसी भट्ट सहित तमाम स्टॉफ मौजूद रहे।











