चम्पावत जिले के सिप्टी में सेवा संकल्प फाउंडेशन का मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, हर घर स्वस्थ, सेवा संकल्प फाउंडेशन ने बढ़ाया स्वास्थ्य अभियान।
चम्पावत। दूरस्थ व ग्रामीण क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने के उद्देश्य से सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन की फाउंडर ट्रस्टी गीता धामी ने बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज सिप्टी, चंपावत में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया। मानवीय संवेदना, जन-सेवा एवं स्वास्थ्य सरोकारों को समर्पित इस शिविर में राज्य के सुपरस्पेशलिस्ट एवं अनुभवी चिकित्सकों डॉ. आनंद मोहन रतूड़ी (जनरल), डॉ. अजय आर्य (बाल रोग), डॉ. एन.एस. बिष्ट (मेडिसिन), डॉ. अनमोल गुप्ता, डॉ. युगांश गुरुंग (हड्डी रोग), डॉ. मुकेश वर्मा (ईएनटी), डॉ. ईशा (त्वचा), डॉ. शौर्य सिंह, डॉ. शशांक अधिकारी, डॉ. राकेश जोशी, डॉ. अनुपम कल्याणी, डॉ. रोहित सिंह सहित मनोरोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन एवं अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श, ईसीजी, नेत्र परीक्षण, सामान्य रोग निदान एवं अन्य चिकित्सा सेवाएँ प्रदान कीं। शिविर में 600 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। अनेक ग्रामीण वर्षों बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों तक पहुँच पाए—किसी की आँखों को रोशनी मिली, किसी के कदमों को सहारा, तो किसी की जिंदगी में नई उम्मीद जगी। जरूरतमंदों की सहायता हेतु गीता धामी द्वारा व्हीलचेयर, वॉकिंग स्टिक, चश्मे, कान की मशीन का वितरण भी किया गया। साथ ही मौके पर ही एक्स-रे, खून की जाँच तथा अन्य आवश्यक जांचें कर मरीजों को उपचार उपलब्ध कराया गया।
श्रीमती धामी ने कहा “स्वास्थ्य किसी विशेष वर्ग का अधिकार नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की मूल आवश्यकता और सम्मान है। यदि हमारी छोटी-सी कोशिश किसी परिवार का दुख कम कर दे, किसी बुजुर्ग को नई ताकत दे या किसी बच्चे के भविष्य को सुरक्षित कर दे—तो यही सेवा संकल्प की सबसे बड़ी सफलता है।” उन्होंने बताया कि फाउंडेशन आगे भी इसी सेवा भावना के साथ दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ पहुँचाने हेतु निरंतर कार्यरत रहेगा। चिकित्सा शिविर में जिलाध्यक्ष भाजपा चंपावत गोविंद सामंत, दर्जा मंत्री श्याम नारायण पांडे, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, व्यापार मंडल अध्यक्ष चंपावत विकास शाह, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिनवाल, जिला पंचायत सदस्य निर्मला महाराना, क्षेत्र पंचायत सदस्य नगाड़ हिमांशी भट्ट, प्रदेश मंत्री निर्मला मेहर, ग्राम प्रधान सिप्टी जानकी भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमकड़िया रजनी नरियाल, ग्राम प्रधान कोयाटी पनी राम, ग्राम प्रधान गडकोट प्रकाश गडकोटी, ग्राम प्रधान बड़पास उमेश जोशी, ग्राम प्रधान खलखंडिया प्रकाश खर्कवाल, ग्राम प्रधान भगिना ग्राम प्रधान चौकी गीता देऊपा, ग्राम प्रधान गोली, ग्राम प्रधान बिरगुल, ग्राम प्रधान डिंगड़ई त्रिलोक सिंह मौनी, ग्राम प्रधान घूरचूम, ग्राम प्रधान अमकड़िया, सामाजिक कार्यकर्ता ललित भट्ट, मनोज तड़ागी, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश महराना तथा अंबादत्त फुलारा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ग्रामीण संवाद, नशा मुक्त समाज और शिक्षा सशक्तिकरण की पहल, पल्सों, डणा बिष्ट में वृद्धजनों के साथ संवाद: अनुभव, परंपरा और समाजिक दिशा।
…………………………………………………………………………………….

चम्पावत। जनपद चम्पावत के सिप्टी क्षेत्र स्थित पावन एवं प्राचीन देवल भगवती मंदिर में सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन की फाउंडर ट्रस्टी गीता धामी ने माँ भगवती के दिव्य दर्शन कर विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर की आध्यात्मिक गरिमा, शांत वातावरण और सुरम्य प्राकृतिक सौंदर्य ने सभी को आध्यात्मिक ऊर्जा एवं सकारात्मकता से अभिभूत कर दिया। दर्शन के उपरांत श्रीमती धामी ने ग्राम सभा पल्सों, डणा बिष्ट में स्थानीय वृद्धजनों, ग्रामीणों, युवाओं एवं महिलाओं से आत्मीय संवाद किया। वृद्धजनों से विशेष रूप से बातचीत करते हुए उन्होंने उनके जीवन अनुभव, स्थानीय परंपराओं और सामाजिक बदलावों के बारे में जाना। उन्होंने उनके विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके अनुभवों से सीख लेने तथा समुदाय के विकास में उनकी भूमिका को सक्रिय बनाए रखने का महत्व बताया। इस दौरान उन्होंने नशा मुक्त समाज निर्माण, युवाओं में जागरूकता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, साथ ही पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, जल-संरक्षण और स्वच्छता के प्रति सामूहिक भागीदारी का संदेश साझा किया। इसी क्रम में उन्होंने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संसाधन एवं आधुनिक अध्ययन वातावरण सुलभ कराने के उद्देश्य से विकासखंड पाटी के अंतर्गत नव-निर्मित लाइब्रेरी भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, भवन की उपयोगिता, बैठने की व्यवस्था और प्रकाश-व्यवस्था सहित प्रस्तावित पुस्तकालय संचालन की तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन, नियमित पुस्तक अध्ययन, प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी और ज्ञान-वृद्धि के लिए प्रेरित किया।

