एक जिला एक खनन नीति की मांग को लेकर शारदा खनन व्यवसाईयों नें टनकपुर के वन निगम परिसर में दिया धरना।
टनकपुर (चम्पावत)। जिले में समान खनन नीति न लागू होनें के कारण टनकपुर की शारदा नदी की डाउन स्ट्रीम में कार्यरत खनन व्यापारियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है, निर्धारित मात्रा से अधिक खनन सामग्री लाने वाले वाहनों को वन निगम नें लॉक कर दिया है। जिसके चलते 310 वाहन 24 घंटे के लिए प्रतिबंधित हों गये। इससे गुस्साए खनन कारोबारियों नें अध्यक्ष अमन ठाकुर के नेतृत्व में खनन निकासी बंद करते हुए वन निगम परिसर में धरना प्रदर्शन किया।
इस सम्बन्ध में यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर नें बताया निगम द्वारा 310 वाहनों को लॉक किया गया है जिसके विरोध में खनन निकासी बंद कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं डीएलएम खनन नें बताया शारदा खनन क्षेत्र से 125 कुंतल खनन सामग्री लाना निर्धारित किया गया है, इससे अधिक मात्रा में खनन सामग्री लाने वाले वाहनों को 24 घंटो के लिए लॉक किया जा रहा है। फिलहाल दोनों पक्षो में आज विरोध स्वरुप बंद हुई खनन निकासी की भरपाई के लिए रविवार को भी खनन निकासी किये जाने पर सहमति के बाद मामले का पटाक्षेप हों गया।