सरकारी ज़मीन की फर्जी रजिस्ट्री कराके बेच दीं दुकाने, प्रशासन नें जब अतिक्रमण अभियान में तोड़ी दुकाने तो फर्जीवाड़े का गोरखधन्धा आया सामने, पीड़ित नें एसडीएम से लगायी न्याय की गुहार।

खबर शेयर करें -

सरकारी ज़मीन की फर्जी रजिस्ट्री कराके बेच दीं दुकाने, प्रशासन नें जब अतिक्रमण अभियान में तोड़ी दुकाने तो फर्जीवाड़े का गोरखधन्धा आया सामने, पीड़ित नें एसडीएम से लगायी न्याय की गुहार

टनकपुर (चम्पावत)। स्थानीय प्रशासन द्वारा टनकपुर के एआरटीओ आफिस के नजदीक सरकारी ज़मीन पर अवैध रूप से बनी पांच दुकानों को प्रशासन नें मंगलवार की शाम तोड़ दिया। जिसके बाद उन दुकानों के बदले कथित भू माफियाओ द्वारा लाखों रूपये का फर्जीवाड़ा और फर्जी तरह से रजिस्ट्री किये जाने का मामला सामने आया है। इस मसले में एक पीड़ित व्यवसायी नें बुधवार को न्याय दिलाये जाने की एसडीएम आकाश जोशी से गुहार की है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को प्रशासन नें अवैध रूप से बनी पांच दुकानों को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तोड़ दिया, उसके बाद जमीनों की खरीद फरोख्त के बहुत बड़े गोरखधंधे का मामला सामने आया है। बुधवार को स्थानीय व्यवसायी दुर्गेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी नई बस्ती वार्ड नं 5 टनकपुर नें एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कथित भू माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसके फंसे हुए बीस लाख रूपये दिलाये जाने की मांग की है। उसने दो लोगों पर धोखाधड़ी, फर्जी रजिस्ट्री कर दो दुकानों के नाम पर बीस लाख रूपये हड़प जाने का आरोप लगाया है, जो दुकाने प्रशासन द्वारा तोड़ दी गयी है । दुर्गेश नें बताया फर्जी रजिस्ट्री के कागज़ दिखाकर सरकारी ज़मीन पर बनी दुकानों को धोखाधड़ी कर बेचा गया है, जिसमे उसके पूरे जीवन की कमाई खर्च हो गयी और वो कर्जदार बन के रह गया है। वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित नें कोतवाली में भी दो लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर सौपी है।

Breaking News

You cannot copy content of this page