हिल परमिट नहीं है जनाब, लेकिन प्रशासन की आँखों में धूल झोंककर पहाड़ो से लायी जा रही खनन सामग्री, टनकपुर शक्तिमान यूनियन के हत्थे चढ़ा वाहन।

खबर शेयर करें -

हिल परमिट नहीं है जनाब, लेकिन प्रशासन की आँखों में धूल झोंककर पहाड़ो से लायी जा रही खनन सामग्री, टनकपुर शक्तिमान यूनियन के हत्थे चढ़ा वाहन

टनकपुर (चम्पावत)। शक्तिमान यूनियन नें अध्यक्ष अमन ठाकुर के नेतृत्व में टनकपुर चम्पावत हाइवे पर किरोड़ा के नजदीक एक दस टायरा वाहन को खनन सामग्री लाते हुए रोका गया। लेकिन वाहन के पास हिल परमिट नहीं पाया गया, उसके बावजूद भी वह प्रशासन के खौफ से इतर चल्थी से धड़ल्ले से खनन सामग्री लाये जाने के कार्य में लिप्त पाया गया। सूचना पर मौके पर पुलिस और परिवहन विभाग की टीम पहुंची, जाँच के बाद परिवहन विभाग नें वाहन को सीज कर दिया।

शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर नें बताया प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर बगैर हिल परमिट के अवैध रूप से पहाड़ों पर दस टायरा वाहन सरपट दौड़ रहे है। जो चल्थी से अवैध तरीके से ओवर लोड खनन सामग्री लेकर आ रहे है। उन्होंनें कहा रास्ते में चल्थी पुलिस चौकी, चल्थी वन चौकी, बस्तिया वन चौकी ककरालीगेट में पुलिस एवं वन विभाग चौकी मौजूद है, बावजूद इसके ये इन चौकियों को धड़ल्ले से पार कर रहे है।

उन्होंनें बताया आज मंगलवार को उन्होंनें यूनियन के साथियों के साथ किरोड़ा के नजदीक एक वाहन को चल्थी से खनन सामग्री लाते हुए रोका, जिसके पास हिल परमिट नहीं था। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस व परिवहन विभाग को दी गयीं। जिसके बाद परिवहन विभाग नें वाहन को जब्त कर लिया।

एआरटीओ सुरेन्द्र कुमार नें बताया शक्तिमान यूनियन की सूचना पर मौके पर जाकर देखा तों दस टायरा वाहन संख्या UK04CB 9164 खनन सामग्री सहित खड़ा था, लेकिन उसके पास हिल परमिट नहीं पाया गया । जिस पर वाहन के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए सीज किया गया। उन्होंनें बताया इसी सप्ताह इस वाहन को हिल परमिट न होनें पर पकड़ा गया था, जिससे नियमानुसार जुर्माना वसूलने के बाद बगैर हिल परमिट के वाहन पहाड़ पर न ले जाने की सख्त हिदायत दी गयी। लेकिन आज फिर ये दुबारा पकड़ में आया है।

इस दौरान अमन ठाकुर, कुलदीप पाटनी, देवेंद्र रावत, बंटी चंद, मंजिल थापा, दीपक श्याल, चंदन ठाकुर, जितेंद्र पुजारी, दीपक पंत, कमल, चंदन सिंह और मोहन मौजूद रहे ।

Breaking News

You cannot copy content of this page