छठा वित्त आयोग का चम्पावत दौरा: विकास योजनाओं और स्थानीय नवाचारों का किया निरीक्षण, श्यामलाताल, टनकपुर तहसील व मां पूर्णागिरि धाम मेला संचालन का लिया जायजा।

खबर शेयर करें -

छठा वित्त आयोग का चम्पावत दौरा: विकास योजनाओं और स्थानीय नवाचारों का किया निरीक्षण, श्यामलाताल, टनकपुर तहसील व मां पूर्णागिरि धाम मेला संचालन का लिया जायजा।

टनकपुर (चम्पावत)। छठा वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. रविशंकर, सदस्य डॉ. एम.सी. जोशी व पी.एस. जंगपंगी 3 से 5 मई तक तीन दिवसीय दौरे पर जनपद चम्पावत में है। दौरे का उद्देश्य जिले में संचालित विकास योजनाओं, नवाचारों तथा रोजगार सृजन के प्रयासों का प्रत्यक्ष निरीक्षण करना और हितधारकों से संवाद स्थापित करना है। आयोग ने माँ पूर्णागिरि मंदिर में दर्शन के साथ मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं एवं पूर्णागिरि मेले के संचालन का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह मेला श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र होने के साथ-साथ स्थानीय पर्यटन और रोजगार का भी प्रमुख साधन है।आयोग ने पूर्णागिरि तहसील का भी भ्रमण किया, जहाँ सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की प्रगति और वैकल्पिक मार्ग के निर्माण कार्यों की जानकारी संबंधित विभागों से प्राप्त की गई एवं आवश्यक सुझाव आमंत्रित किए गए।

थ्वालखेड़ा में आयोग ने बेकरी यूनिट और आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनकी समस्याओं और जरूरतों को समझा। आयोग ने युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। श्यामलाताल क्षेत्र में आयोग ने मधुवाटिका होमस्टे, NRLM (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के अंतर्गत हनी एवं स्पाइस ग्रोथ सेंटर और मौनपालन इकाई का अवलोकन किया। हरीश जोशी द्वारा संचालित मौनपालन इकाई को स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार का सफल उदाहरण बताया। आयोग ने हितधारकों एवं उद्यमियों से संवाद कर योजनाओं की प्रभावशीलता की समीक्षा की।

आयोग ने विवेकानंद आश्रम का भी भ्रमण कर क्षेत्र की सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत को करीब से समझा। इसके अतिरिक्त आयोग ने जिले के किसानों, उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से सीधा संवाद किया। इस संवाद से उन्हें क्षेत्र की समस्याओं, संभावनाओं और आवश्यकताओं की व्यापक जानकारी प्राप्त हुई। यह दौरा आयोग को जनपद चम्पावत की जमीनी हकीकत से रूबरू कराने और अपनी आगामी सिफारिशों में स्थानीय हितों को समाहित करने का सशक्त अवसर प्रदान कर रहा है।

इस अवसर पर पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडे, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अमित भाकुनी, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, दुग्ध संघ प्रबंधक सहित अनेक अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page