पी.एम.श्री. रा.र.ला.भ.स. अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे एसएमसी अध्यक्ष दीपा देवी व पीटीए अध्यक्ष ईश्वरी देवी ने किया कार्यभार ग्रहण, निर्वाचित समिति ने संयुक्त रूप से किया पौध रोपण।

खबर शेयर करें -

पी.एम.श्री. रा.र.ला.भ.स. अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे एसएमसी अध्यक्ष दीपा देवी व पीटीए अध्यक्ष ईश्वरी देवी ने किया कार्यभार ग्रहण, निर्वाचित समिति ने संयुक्त रूप से किया पौध रोपण।

टनकपुर (चम्पावत)। पीएम अटल उत्कृष्ठ लाला राम रतन लाल भगवत सरन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर मे एसएमसी व पीटीए की बैठक का आयोजन प्रधानाचार्य विनीता जोशी की अध्यक्षता मे किया गया । जहाँ एसएमसी अध्यक्ष दीपा देवी व पीटीए अध्यक्ष ईश्वरी देवी को नियुक्ति पत्र प्रधानाचार्य द्वारा दिए गए। उसके पश्चात् दोनों समितियों की अध्यक्ष ने कार्यभार ग्रहण किया। तत्पश्चात हरेला पर्व के अवसर पर कॉलेज प्रांगण मे दोनों नव निर्वाचित समितियों, प्रधानाचार्य, अध्यापिकाओं एवं छात्राओं ने सामूहिक रूप से पौध रोपण कर राज्य के प्रमुख पर्व “हरेला” की शुभकामनायें प्रेषित की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनीता जोशी ने दोनों समितियों से कॉलेज की समस्याओं के निराकरण के लिए बेहतर कदम उठाये जाने की उम्मीद जाहिर की।

विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) की अध्यक्ष दीपा देवी ने कहा कालेज प्रशासन और अभिभावकों ने मुझ पर भरोसा व्यक्त कर जों महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी है, उसका मैं पूरी शिद्दत के साथ निर्वहन करुँगी। कालेज मे जों भी मूल भूत समस्याएं है उनके निराकरण के लिए मैं सदैव प्रयासरत रहूंगी। उन्होंने कहा समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागीय अधिकारियो व मंचों का भी सहारा लेना पड़े तो मैं इससे पीछे नहीं हटुंगी। उन्होंने कहा मेरा सबसे पहला प्रयास होगा कि कालेज के चारो ओर पर्यावरण संरक्षण के लिए मानसून काल मे वृहद पौध रोपण किया जाए और सफाई अभियान के साथ ही कालेज परिसर की झाड़ियों का कटान कर स्वच्छता की मिसाल कायम की जाए। अध्यक्ष दीपा देवी ने कहा अगर इसके लिए मुझे अपनी पंजीकृत संस्था का भी सहयोग लेना पड़े तो कालेज हित मे उससे पीछे नहीं हटा जायेगा। पीटीए अध्यक्ष ईश्वरी देवी ने भी छात्राओं व कालेज हित मे कार्य किये जाने की बात कही। प्रधानाचार्य विनीता जोशी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष दीपा देवी, ईश्वरी देवी और समिति को शुभकामनायें देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Breaking News

You cannot copy content of this page