घर के किचन मे घुसा सांप परिवार मे मचा हड़कंप, सर्प मित्रो ने रेसक्यू कर सुरक्षित छोड़ा जंगल मे, परिजनों ने ली राहत की सांस।
टनकपुर (चम्पावत)। शनिवार को टैक्सी स्टेण्ड के नजदीक एक मकान के किचन मे साँप घुस गया, जिससे परिजनों मे हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना स्नेक कैचर को दी, तब कही जाकर उसका रेसक्यू किया गया।
स्नेक कैचर कौशक कश्यप ने बताया माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति के कार्यालय के भवन स्वामी के आवास के किचन मे साँप पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद अपने साथी सर्प मित्र मुल्कराज के साथ तत्काल रेसक्यू के लिए पहुंचे, सांप लगभग 3 फिट का घोड़ा पछाड़ था, जो किचन के अंदर बैठा था, जिसका तत्काल रेसक्यू कर उसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया गया।
माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने साँप का सुरक्षित रेसक्यू किये जाने पर दोनों सर्प मित्रो का आभार व्यक्त करते हुए कहा आने वाले समय मे समिति ऐसे जांबाजो को सम्मानित करेंगी।











