टनकपुर पिथौरागढ़ रोड पर ककराली गेट के नजदीक पेट्रोल पंप के पास कार के अंदर मृत अवस्था में मिला फौजी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के किया सुपुर्द।
टनकपुर (चंपावत)। टनकपुर पिथौरागढ़ मार्ग पर ककराली गेट के पास एक पेट्रोल पम्प के नजदीक कार के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की शिनाख्त सूखीढांग बनकटिया निवासी के रुप में हुई। पुलिस ने शव को पीएम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं परिजनों का उप जिला अस्पताल में रो-रो कर बुरा हाल बताया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर टनकपुर पिथौरागढ़ मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास एक कार बहुत देर से स्टार्ट बताई जा रही थी। जिसकी चालक सीट पर एक व्यक्ति बैठा था। कार को खड़े हुए जब लगभग 4 घंटे हों गए तो संदेह होने पर पंप के कर्मियों ने इसकी सूचना कोतवाली में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का दरवाजा खोला तो तो चालक सीट पर एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पाया गया। जिसे तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा हैं मृतक गुरुवार की शाम को भी 7:00 बजे के आसपास पंप के पास ही सोया था। सुबह जब लोगों ने कहा कि मुंह हाथ धोकर घर चले जाओ तो वह फिर दोबारा कार में सो गया। कार में एक शराब की बोतल आधी पायी जाने की जानकारी भी सामने आ रही हैं। मृतक की शिनाख्त के बाद ज्ञात हुआ कि वह आर्मी इंटेलिजेंट में था, जो छुट्टियों में घर आया था, और सूखीढांग रामलीला देखने भी गया। मृतक जयप्रकाश भट्ट 40 वर्ष पुत्र महानंद भट्ट निवासी सूखीढांग बनकटिया हाल निवासी मिलख नानकमत्ता उधम सिंह नगर का बताया जा रहा हैं । जिसकी ससुराल टनकपुर विष्णुपुरी कॉलोनी में बताई जा रही हैं ।मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री है। मृतक के पिता सूखीढांग में अध्यापक रह चुके हैं। एसएसआई पूरन सिंह तोमर ने बताया कि फिलहाल किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है । शव को पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।