शारदा रेंज की विशेष मुहिम – आबादी क्षेत्र में हाथी से बचाव हेतु शारदा रेंज का विशेष अभियान, तीन टीमों का गठन कर हाथियों से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर शुरू की गयी विशेष मुहिम।
टनकपुर (चम्पावत)। प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी शारदा उप वन प्रभाग के निर्देशन में, वन क्षेत्राधिकारी शारदा रेंज सुनील शर्मा के नेतृत्व में आबादी क्षेत्रों में हाथियों से बचाव एवं सुरक्षा के लिए विशेष अभियान संचालित किया गया। अभियान के तहत प्रभावित क्षेत्रों में सोलर फेंसिंग की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, ताकि हाथियों के प्रवेश को नियंत्रित किया जा सके। रेंज स्तर पर रात्रिकालीन गश्ती दल गठित किए गए हैं जिनके द्वारा नियमित निगरानी एवं आम जनमानस को जागरूक करने की कार्रवाई की जा रही है तथा आधुनिक उपकरणों के माध्यम से त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की गई है।
स्थानीय निवासियों को हाथियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई और रात्रि गश्ती दल के सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर व्यापक स्तर पर प्रसारित किए गए, ताकि आपात स्थिति में सीधे संपर्क स्थापित किया जा सके। यह प्रयास मानव-हाथी संघर्ष को कम करने और वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।











