पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी के निर्देश पर टनकपुर के शारदा घाट में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान।
टनकपुर (चम्पावत)। विगत दो माह से पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा शारदा घाट में प्रत्येक रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसका 09 मार्च को समापन होगा। इसी अभियान के तहत आज रविवार की शाम सुनीता सक्सेना के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस आशय की जानकारी पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी से प्राप्त हुई।
अध्यक्ष दीपा देवी नें बताया विगत दो माह पूर्व हमने माँ पूर्णागिरि मेले से पूर्व पवित्र शारदा नदी व शारदा घाट को स्वच्छ बनाने का निर्णय लिया था। जिसके तहत प्रत्येक रविवार को हमारी टीम द्वारा शारदा घाट में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं, 15 मार्च से उत्तर भारत के सुविख्यात माँ श्री पूर्णागिरि मेले का शुभारम्भ होनें जा रहा हैं, इसलिए इस अभियान का समापन 09 मार्च रविवार को शारदा घाट में विशेष सफाई अभियान के साथ होगा।
इस दौरान सुनीता सक्सेना के अलावा आशा देवी, मंजू देवी, हीरा देवी, काली देवी, वंशिका, विवान और दिव्यांशुमौजूद रहें।