विशेष स्वच्छता अभियान – टनकपुर के पीएम श्री अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कालेज में संयुक्त रूप से चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान, कालेज के कूड़े का हुआ निस्तारण।

खबर शेयर करें -

विशेष स्वच्छता अभियान – टनकपुर के पीएम श्री अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कालेज में संयुक्त रूप से चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान, कालेज के कूड़े का हुआ निस्तारण।

टनकपुर (चम्पावत) बुधवार को पीएम श्री अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कालेज में एसएमसी, माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति, पीटीए, कालेज स्टॉफ व स्कूली छात्राओं नें नगर पालिका परिषद के सहयोग से एसएमसी अध्यक्ष दीपा देवी की अगुवाई में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया । अभियान के दौरान जहाँ कालेज परिसर में वृहद रूप से सफाई की गयी, वहीं काफी समय से एकत्रित कूड़े को पालिका के सहयोग से हटाया गया। एसएमसी अध्यक्ष दीपा देवी नें कहा काफी समय से कॉलेज में जहाँ कूड़ा डंप था तो वही खर पतवार भी जमीं हुई थी, जिसे संयुक्त अभियान के दौरान हटाया गया, उन्होंने कहा अभी यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। एसएमसी अध्यक्ष नें विशेष स्वच्छता अभियान में सहयोग हेतु अधिशाषी अधिकारी दीपक चंद्र बुढलाकोटी, नगर पालिका टनकपुर और केपीएस का आभार जताया। वहीं प्रधानाचार्या विनीता जोशी नें संयुक्त अभियान में शामिल सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान प्रधानाचार्य विनीता जोशी, एसएमसी व माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी, सुनीता सक्सेना, श्याम सिंह, पीटीए अध्यक्ष ईश्वरी देवी, अध्यापिका चेतना भंडारी, पुष्पा जोशी, कंचन जोशी, रूबी गंगवार, हेमलता पंत, रेखा पाल, केपीएस इंचार्ज शिवम शुक्ला, संजय के अलावा कालेज के स्टॉफ और छात्राएं मौजूद रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page