नशे पर करारा प्रहार – भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी नें चैकिंग के दौरान लगभग दो किलो चरस बरामद कर नेपाली मूल के तस्कर को किया गिरफ्तार।
बनबसा (चम्पावत)। भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा के बनबसा से लगी सीमा पर एसएसबी को बड़ी कामयाबी मिली हैं। चैकिंग के दौरान एसएसबी की टीम नें एक नेपाली मूल के तस्कर के कब्जे से 1.924 किलो चरस बरामद कर गिरफ्तार किया। जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के उपरांत बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया गया। इस आशय की जानकारी एसएसबी से बुधवार को प्राप्त हुई।
एसएसबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमाडेंट मनोहर लाल 57 वाहिनी SSB के नेतृत्व में सीमा पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसएसबी ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम नें बुधवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट पर नियमित जांच के दौरान नेपाल से भारत आ रहे एक व्यक्ति 30 वर्षीय सुबास बोहरा पुत्र भंतु निवासी ग्राम खोरी, जिला बजांग नेपाल के कब्जे से एक्स-रे बैगेज मशीन की सहायता से 1.924 किलो चरस बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह मादक पदार्थ नेपाल से लाकर भारत के बनबसा क्षेत्र में बेचने जा रहा था। एसएसबी की टीम द्वारा समय रहते की गई इस कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर एक कड़ा प्रहार हुआ हैं। एसएसबी नें जब्त किये गये मादक पदार्थ सहित अभियुक्त को विधिक कार्यवाही हेतु थाना बनबसा के सुपुर्द किया।
अभियान के दौरान एसएसबी टीम का नेतृत्व सहायक उपनिरीक्षक मार्कण्डेय यादव ने किया एवं उनके साथ आरक्षी कृष्ण कुमार, ओंकार कुमार एवं पुष्पलता सहित अन्य जवान मौजूद रहे।