बनबसा से लगी भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी ने 376 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
बनबसा (चम्पावत)। सशस्त्र सीमा बल नें भारत नेपाल सीमा के बनबसा में चरस बरामद कर नेपाल मूल के अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के बाद मय चरस के बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया गया। इस आशय की जानकारी एसएसबी से जारी प्रेस विज्ञप्ति से प्राप्त हुई। एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार सशस्त्र सीमा बल की 57वीं वाहिनी, सितारगंज द्वारा नेपाल सीमा पर चलाए जा रहे विशेष सतर्कता अभियान के अंतर्गत एक और कामयाबी हासिल हुई।मनोहर लाल, कमांडेंट, 57वीं वाहिनी एसएसबी के नेतृत्व में रविवार की देर शाम सीमा चौकी बनबसा पर तैनात एसएसबी टीम ने नियमित जांच के दौरान नेपाल से भारत की ओर आ रहे एक संदिग्ध यात्री की जांच की। एक्स-रे बैगेज मशीन के माध्यम से की गई बारीकी से जांच में उस व्यक्ति के पास से 376 ग्राम चरस बरामद हुई, टीम नें 35 वर्षीय राजू पुजारा पुत्र जंग पुजारा
निवासी ग्राम सुरमा वार्ड संख्या 05 जिला बजांग, नेपाल के कब्जे से 376 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यह चरस नेपाल से भारत लाकर उत्तराखंड के कर्णप्रयाग क्षेत्र में ले जाने की योजना बना रहा था।
सहायक उपनिरीक्षक गोपी किशन नौटियाल के नेतृत्व में गठित टीम में मुख्य आरक्षी अवनीश कुमार, आरक्षी मुकेश चंद एवं मनप्रीत कौर शामिल रहे।