एसएसबी ने बनबसा के भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर चलाया विशेष स्वच्छता अभियान ।

खबर शेयर करें -

एसएसबी ने बनबसा के भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर चलाया विशेष स्वच्छता अभियान।

बनबसा (चम्पावत)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के जन्म दिवस के शुभ अवसर एवं स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत बुधवार को सी समवाय बनबसा के कार्यक्षेत्र मे भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट एक विशेष श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया। शाम लगभग चार बजे व्यापक पैमाने पर कूड़े का निस्तारण किया गया।

इस अभियान में एसएसबी कर्मियों के साथ साथ सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया। स्थानीय लोगों ने स्वच्छता के महत्व को समझते हुए न केवल श्रमदान किया, बल्कि इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

यह श्रमदान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, बल्कि इससे सीमावर्ती क्षेत्र की स्वच्छता और सुंदरता में भी वृद्धि हुई। स्वच्छता ही सेवा का यह प्रयास सामुदायिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसने सामाजिक जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को भी प्रबल किया है । यहा एसएसबी के तरफ से समवाय प्रभारी सुशील कुमार, उप निरीक्षक ब्रज बाला, उप निरीक्षक ताशी शेरिंग भूटिया, मुख्य आरक्षी लियाकत आली, मुख्य आरक्षी राजन कुमार पठानिया आदि मौजूद रहे | वही एसएसबी के समवाय बूम एवं धनुषपुल ने भी स्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत व्यापक पैमाने पर सफाई अभियान का आयोजन किया । जहाँ बूम के समवाय प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह, एवं धनुषपुल के समवाय प्रभारी कमलेश कुमार के अध्यक्षता मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Breaking News

You cannot copy content of this page