एसएसबी नें भारत नेपाल सीमा के बनबसा में नेपाली नागरिक को लगभग 11 लाख रूपये की भारतीय करेंसी के साथ दबोचा, कस्टम विभाग के किया सुपुर्द ।

खबर शेयर करें -

एसएसबी नें भारत नेपाल सीमा के बनबसा में नेपाली नागरिक को लगभग 11 लाख रूपये की भारतीय करेंसी के साथ दबोचा, कस्टम विभाग के किया सुपुर्द ।

बनबसा (चम्पावत) 57 वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल बनबसा द्वारा नेपाली नागरिक से भारतीय मुद्रा की बड़ी खेप बरामद की गयीं, मय नगदी के नेपाली नागरिक को वैधानिक कार्यवाही के बाद कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया।

एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार मनोहर लाल, कमांडेंट, 57 वाहिनी SSB के नेतृत्व में सीमा पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसएसबी ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। दैनिक जाँच प्रक्रिया के तहत एसएसबी के जाँच दल द्वारा नेपाली नागरिक द्वारा बड़ी मात्र में भारत से नेपाल ले जायी जा रहीं भारतीय मुद्रा बरामद की गयीं। बुधवार को प्रातः सीमा चौकी बनबसा का एक जाँच दल अपने दैनिक जाँच प्रक्रिया में लगा हुआ था इसी क्रम में 27 वर्षीय प्रेम सौद पुत्र जीत बहादुर सौद ग्राम झल्लारी, जिला कंचनपुर, के पास 11,00,500/- रूपये बरामद हुए। पूछताछ में व्यक्ति ने अपने आप को बंगलौर शहर में Swiggy का डिलीवरी बॉय के रूप में काम करने वाला बताया है। लेकिन उसके पास भारतीय मुद्रा से जुड़े कोई भी वैध दस्तावेज बरामद नहीं हुए। जिसके चलते उसे बरामद धनराशि सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु बनबसा कस्टम को सीज़र मेमो के साथ सौप दिया गया।

इस अभियान में एसएसबी उपनिरीक्षक आरती बुनकर, आरक्षी कृष्ण कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।मनोहर लाल, कमांडेंट ने कहा कि एसएसबी तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सीमावर्ती क्षेत्र में इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सशस्त्र सीमा बल के इस प्रभावशाली अभियान से न केवल तस्करी पर रोक लगी है, बल्कि सीमांत क्षेत्र में कानून का शासन स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत संदेश भी गया है।

Breaking News

You cannot copy content of this page