एसएसबी ने सीमांत सुरक्षा के साथ महिलाओ के स्वरोजगार हेतु दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ, पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से सीमांत जनता को दिया लाभ।

खबर शेयर करें -

एसएसबी ने सीमांत सुरक्षा के साथ महिलाओ के स्वरोजगार हेतु दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ, पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से सीमांत जनता को दिया लाभ।

बनबसा (चम्पावत)। उत्तराखंड के चंपावत/उधम सिंह नगर भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा का जिम्मा लिए सशस्त्र सीमा बल 57 वी वाहिनी द्वारा लगातार सीमांत सुरक्षा के साथ जन कल्याण के कार्यक्रमों के माध्यम से अपने सामाजिक दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। एसएसबी द्वारा एक बार फिर नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत चम्पावत जिले के बनबसा नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत देवीपुरा धनुषपुल इलाके में महिलाओ व बच्चो के स्वरोजगार हेतु दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। 57 वी वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट मनोहर लाल द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।इस मौके पर एसएसबी द्वारा स्थानीय जनता के लिए निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया, जिसका लाभ दर्जनों स्थानीय लोगो द्वारा उठाया गया। इस मौके पर कमांडेंट मनोहर लाल द्वारा बताया गया कि महिला जनजाति सेवा समिति झनकट के माध्यम से सीमांत देवीपुरा ग्राम की महिलाओ को स्वावलंबी बनाने स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के अवसर प्रदान करने हेतु दो सप्ताह का ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर शुरू किया जा रहा है।जिसके तहत 20 महिलाओ को इस शिविर में प्रशिक्षित किया जाएगा। जो प्रशिक्षण उपरांत भविष्य में अपने ब्यूटी सैलून खोल स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बन सकती है। एसएसबी समय- समय पर विभिन्न सीमांत गांवों में ब्यूटी पार्लर, सिलाई कड़ाई, कंप्यूटर, सहित विभिन्न निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करती है, ताकि सीमांत क्षेत्र के लोगो को स्वावलंबी बना स्वरोजगार से जोड़ आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।कमांडेंट मनोहर लाल द्वारा इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी व स्वरोजगार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया, साथ ही आगे भी इस तरह के कार्यक्रम सीमांत क्षेत्र में संचालित करने की बात कही।

इस दौरान मोहन सिंह परगाई, JE, UPCL, खटीमा, हेमा जोशी, प्रदेश मंत्री भाजपा, कमलेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष बनबसा, पूजा देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य, आशा देवी प्रधान देवीपुरा, हीरा चंद समाजसेवी देवीपुरा, सुरेश कुमार अध्यक्ष महिला जनजाति सेवा समिति झनकट खटीमा एवं एसएसबी के अनिल कुमार यादव (उप-कमांडेंट), निरीक्षक संजय कुमार, सहायक उप-निरीक्षक राजू कुमार सहित स्थानीय ग्रामीण व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page