एसएसबी नें बनबसा के मिनी स्टेडियम में वालीबॉल एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट का किया आयोजन, युवाओं को खेलो के प्रति जागरूक किये जाने की शानदार पहल।
बनबसा (चम्पावत)। मनोहर लाल, कमांडेंट, के निर्देशन मे 57 वाहिनी सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के विकास एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में, भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेशानुसार बनबसा/सीमांत क्षेत्रो के युवाओं एवं युवतियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ बनबसा मिनी स्टेडियम के किया गया। यह पहल न केवल युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करेगी, बल्कि उनके कौशल को निखारने और शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देने में भी सहायक सिद्ध होगी। इस कार्यक्रम के तहत खेल सामग्री का भी वितरण किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवा अपने हुनर को निखारकर भविष्य में नई ऊंचाइयों को छू सकेंगे ।
57 वाहिनी का यह प्रयास सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं के लिए एक नई ऊर्जा और संभावनाओं का द्वार खोलेगा। यह पहल न केवल खेलों को बढ़ावा देगी, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मनिर्भरता की भावना को भी सशक्त करेगी।
इस आयोजन मे बैडमिंटन एवं वॉलीबॉल की स्थानीय टीमों ने प्रतिभाग किया। बैडमिंटन का मैच केवल महिलायों एवं वॉलीबॉल का मैच पुरुषो के बीच खेला गया। दोनों टूर्नामेंट के लीग मैच आज मंगलवार को खेले गए, जिसमे टीम बनबसा ने धनुषपुल को हराया तथा सेमीफाइनल मे जगह पक्का किया वही टीम चदनी ने टीम बूम को हराया, टीम सैलानीगोठ (क्लब) ने मेलाघाट एवं टीम नारायण नगर ने सैलानीगोठ 2 को हराकर सेमीफाइनल मे जगह बनायीं। बैडमिंटन प्रतियोगिता मे बनबसा टीम धनुषपुल टीम तथा बनबसा टीम ने विजयी हासिल की।तथा अपना स्थान सेमीफाइनल हेतु पक्का किया है। बैडमिंटन एवं वॉलीबॉल की प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फ़ाइनल मैच कल बुधवार को खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता का आयोजन जसोबंता सेनापती, सहायक कमांडेंट की अध्यक्षता मे किया गया। जहाँ उप निरीक्षक विपिन झा, सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार ध्यानी, राजेंद्र कुमार, राजू कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी बाहुबली, आरक्षी हिवाले संतोष आदि मौजूद रहे वहीं राकेश चंद, ग्राम प्रशासक बनबसा, श्री योगेश पांडे, राजेंद्र धामी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।