कामयाबी – दिल्ली की महिला से बनबसा के भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी ने छः लाख की भारतीय करेंसी की बरामद।
बनबसा (चम्पावत)। सीमा पर तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में 57 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, बनबसा ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। नियमित जांच के दौरान एसएसबी के दल ने एक महिला से 6,00,000/- (छः लाख रुपये) की भारतीय मुद्रा बरामद की, जिसे वह नेपाल ले जाने का प्रयास कर रही थी। जाँच के दौरान महिला की पहचान 26 वर्षीय अस्मिता सिंह पुत्री धन सिंह निवासी दिल्ली के रूप में हुई। जब उससे बरामद नकदी के संबंध में वैध कागजात मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी। इसके उपरांत महिला को रकम सहित सीज़र मेमो तैयार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम विभाग, बनबसा को सौंप दिया गया। यह कार्रवाई एसएसबी की सीमांत क्षेत्र को तस्करी, भय और अपराध मुक्त बनाने की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस सफल अभियान का नेतृत्व सहायक उप-निरीक्षक कमल राज ने किया, जिनके साथ आरक्षी अरिन्द, आकांक्षा और प्रियंका शामिल रहे।