एसएसबी नें भारत नेपाल सीमा के बनबसा में दो ग्राम स्मैक बरामद कर नेपाली अभियुक्त को किया गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही के बाद पुलिस को किया सुपुर्द।
बनबसा (चम्पावत)। सशस्त्र सीमा बल (SSB) नें नेपाल सीमा पर दो ग्राम स्मैक बरामद कर नेपाल मूल के एक युवक को गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त नेपाल नंबर की बाईक को भी कब्जे में लिया गया। इस आशय की जानकारी एसएसबी से गुरूवार को प्राप्त हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सशस्त्र सीमा बल की 57वीं वाहिनी, सितारगंज द्वारा नेपाल सीमा पर चलाए जा रहे विशेष सतर्कता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को धनुषपुल के नजदीक चेक पोस्ट गढ़ीगोठ में एसएसबी जवानों नें बाइक संख्या सु.प.प्र. 02 0040प 2380 में 21 वर्षीय आशीष जोशी, पुत्र त्रिलोक जोशी निवासी वार्ड नं. 12, भीमदत्त नगर पालिका जिला कंचनपुर, सुदूर पश्चिम प्रदेश, नेपाल के कब्जे से दो ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया। जिसे मय बाईक व स्मैक के साथ बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया गया।
इस अभियान का नेतृत्व सहायक देवेंद्र सिंह, जिनके साथ मुख्य आरक्षी संदीप कुमार आरक्षी मुकेश कुमार समोता, कमाल सिंह सामंत आदि मौजूद रहे ।