एसएसबी के प्रशिक्षु उप निरीक्षकों के दल का 57 वीं वाहिनी में शैक्षणिक भ्रमण का हुआ कार्यक्रम, विभिन्न कार्य कलापों के बारे में ली जानकारी, कमाडेंट नें प्रशिक्षुओं का किया मार्गदर्शन।
सितारगंज। एसएसबी के प्रशिक्षु उप निरीक्षकों के दल का 57 वीं वाहिनी में शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम हुआ। अपने शैक्षणिक भ्रमण के क्रम मे एसएसबी प्रशिक्षु उप निरीक्षकों का एक दल 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सितारगंज परिसर मे प्रशिक्षण केंद्र श्रीनगर, गढ़वाल से पहुंचा। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं को वाहिनी के विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कराया गया, जहाँ उन्होंने बल में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की सूक्ष्मता से परखा एव जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मनोहर लाल, कमांडेंट ने प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन किया और उन्हें एसएसबी के कार्यकलापों, उपलब्धियों एवं इतिहास के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंनें बल की भूमिका, संचालन प्रक्रिया तथा सीमाई सुरक्षा में एसएसबी के योगदान पर प्रकाश डाला एवं प्रशिक्षुओं को सजगता पूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने हेतु उनका उत्साहवर्धन किया। प्रशिक्षुओं ने वाहिनी के विभिन्न अनुभागों जैसे ऑपरेशनल विंग, प्रशासनिक शाखा, संचार प्रणाली, शस्त्रागार, प्रशिक्षण केंद्र एवं लॉजिस्टिक्स यूनिट का अवलोकन किया और बल की कार्यशैली को नजदीक से समझा। यह शैक्षिक भ्रमण प्रशिक्षुओं के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक रहा, जिससे उन्हें भविष्य में अपनी जिम्मेदारियों को कुशलता से निभाने की दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्रशिक्षु सीमा क्षेत्र के भ्रमण के हेतु शाम को 57 वाहिनी के सीमा चौकी हेतु रवाना हुये। कार्यक्रम के आयोजन मे निरीक्षक प्रकाश चन्द्र जोशी, सहायक उप निरीक्षक महिपाल सिंह, आरक्षी हिवाले संतोष आदि शामिल रहे।