राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष लीलावती राना द्वारा कल जनजाति बाहुल्य ग्रामसभा बमनपुरी के भूमिया मन्दिर में शिविर का आयोजन।

खबर शेयर करें -

राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष लीलावती राना द्वारा कल जनजाति बाहुल्य ग्रामसभा बमनपुरी के भूमिया मन्दिर में शिविर का आयोजन।

बनबसा (चम्पावत)। राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष लीलावती राना द्वारा अपनें आगमन के दौरान जनजाति बाहुल्य ग्रामसभा बमनपुरी के भूमिया मन्दिर में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों द्वारा प्रमाण पत्र बनाने में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया, साथ ही प्रधानमंत्री आवास की सुविधा, श्रम विभाग से लेबर कार्ड बनाने, समाज कल्याण विभाग से पात्र व्यक्तियों को पेंशन का लाभ देने की मांग की गई। प्रशासक भावना नेगी एवम ग्रामीणों द्वारा अध्यक्ष के समक्ष एक वर्ष पूर्व ग्रामीण निर्माण विभाग चम्पावत द्वारा 81 लाख रुपए की लागत से 800 मीटर तक कुष्ठ आश्रम तक निर्मित डामरीकरण मार्ग की गुणवत्ता एवम जर्जर हो चुके मार्ग की जांच एवं पुनर्निर्माण की मांग की गई। ग्रामीणों द्वारा रोष व्यक्त कर अवगत कराया कि निर्माणाधीन कार्य के समय गुणवत्ता की शिकायत कई बार ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधान द्वारा की गई थी, किंतु विभाग द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके कारण डाले गए पाइपों से जल निकासी नहीं हो रही है जगह जगह मार्ग का डामर उखड़ने लगा है, अध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिशासी अभियंता से फोन पर वार्ता कर जीर्णोद्धार के आदेश दिए गए। शिविर में श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग कृषि विभाग, उद्योग विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page