कांग्रेस के प्रदेश सचिव आनंद सिंह माहरा ने स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन सौप खनन न्यास से कार्यरत कर्मचारियों के सेवा विस्तार की करी मांग।
टनकपुर (चम्पावत)। स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत जिले के 40 युवा बदहाली का दंश झेल रहे है। इन्हे बजट के अभाव मे सेवा मुक्त होने का दर्द भी झेलना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियो के अलावा तमाम युवाओं ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय मे दस्तक देकर गुहार लगायी है, लेकिन इनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। इनकी समस्याओं को लेकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव आनंद सिंह माहरा ने स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन सौप खनन न्यास से कार्यरत कर्मचारियों के सेवा विस्तार की मांग की है।
प्रदेश सचिव आनंद सिंह माहरा ने बताया कि चम्पावत जिले मे लगभग 40 युवा वार्ड बॉय, वार्ड आशा पर्यावरण मित्र के तौर पर जिले के अस्पतालों मे तथा जिला चम्पावत के आउटसोर्स खनन न्यास निधि के माध्यम से कार्यरत थे। उन्हें 31 मार्च को जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा खनन न्यास में बजट ना होने का हवाला देकर सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए गए।
जिससे मरीजों के उपचार में समस्याएं उत्पन्न हो रही है। वही दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत इन 40 कर्मियों को बेरोजगारी का दंश झेलने पर विवश होना पड़ रहा है। ये सभी युवा अपने अपने परिवार के भरण पोषण करने के लिए इस रोजगार पर आश्रित थे। लेकिन अब उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा होने लगा है। उन्होंने 40 कर्मियों तथा उनके परिवार के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाही किये जाने कि मांग की है।
वही टनकपुर उपजिला अस्पताल मे कार्यरत कमल, भास्कर, भीम सिंह, सुनील, सूरज जोशी, राधेश्याम, गीता, कोमल, गोमती, पूजा सहित सभी आउटसोर्स कर्मचारी खासे आहत है।