टनकपुर डिग्री कालेज के छात्रों ने प्राचार्य पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामेदार प्रदर्शन , फिर धरने पर बैठे छात्र ।

खबर शेयर करें -

टनकपुर डिग्री कालेज के छात्रों ने प्राचार्य पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामेदार प्रदर्शन , फिर धरने पर बैठे छात्र

टनकपुर (चम्पावत ) l शुक्रवार को विभिन्न मांगो को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पहले तो प्राचार्य से बातचीत की और उसके बाद प्राचार्य पर मांगो को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए l इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारियों ने भी खुलकर महाविद्यालय की प्राचार्य पर शोषण करने का आरोप लगाया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ता महाविद्यालय के छात्रों के साथ प्राचार्य अनुपमा तिवारी से मिलने पहुंचे और प्राचार्य के सामने अपनी बातें रखी। इस दौरान प्राचार्य और छात्रों के बीच तीखी बहस हुई। एबीवीपी कार्यकर्ता महाविद्यालय की छात्रा से दुर्व्यवहार के आरोपी प्राध्यापक को महाविद्यालय द्वारा नई जिम्मेदारियां देने का विरोध करने के साथ ही, महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर सीट वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर प्राचार्य से शीघ्र कार्यवाही करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान महाविद्यालय के संविदा शिक्षक, उपनल कर्मी भी प्राचार्य कक्ष में पहुंचे और प्राचार्य पर शोषण करने का आरोप लगाया। बातचीत के बीच छात्र भड़क गए और प्राचार्य पर छात्र हितों की मांगों को गंभीरता से न लेने, आरोपी प्राध्यापक का सरंक्षण करने और महाविद्यालय के संविदा शिक्षको, उपनल कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने और उनका शोषण करने का आरोप लगाते हुए छात्र धरने पर बैठ गए।

इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजत त्रिपाठी, मनीष बिष्ट, हर्षित शर्मा, सौरभ पाण्डेय, सुमित बोहरा, सनी यादव, खुशी चंद, रोशनी, आकाश, विक्रम, तुषार अग्रवाल, भौमिक बोहरा, हिमानी, भावना, मुकुल, रागिनी समेत अन्य छात्र और एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page