प्रोजेक्ट बियोंड एजूकेशन – यूकेसी एजूकेशन फाउंडेशन द्वारा डेविड पेंटर हाई स्कूल गुदमी, गढ़ीगोठ, बनबसा में विद्यार्थियों का किया गया सम्मान समारोह।
बनबसा (चम्पावत)। मुम्बई की पंजीकृत संस्था ने शनिवार को एक विशेष समारोह में इस साल दसवीं एवं बारहवीं में टॉप आए विद्यार्थियों का नगद पुरुस्कार देकर सम्मान किया। डेविड पेंटर स्कूल के इस साल दसवीं के टॉप चार छात्रों सूरज चन्द 86%, राशि चन्द 85%, लक्ष्मी 81% एवं हिमांशी कुंवर 80% को क्रमशः 2000 रुपए, 1500 रुपए, 1000 रुपए , डेविड पेंटर की भूतपूर्व छात्राएं जो इस साल केंद्रीय विद्यालय बनबसा से बारहवीं में 90% अंको से पास हुईं, ज्योति जोशी एवं संजू बिष्ट को प्रोत्साहन स्वरूप प्रत्येक को 1000 रूपये की धन राशि से सम्मानित किया गया ।
साथ ही इस साल शहीद उत्तम चन्द सरस्वती विद्या मन्दिर से दसवीं में 94.4% स्कोर लेकर इस साल टॉप 25 में स्थान पाने वाली छात्रा ऊषा बोरा को 2500 रुपए की नगद राशि देकर सम्मान किया गया। ऊषा बोरा एवं इनकी बहन की पढ़ाई की जिम्मेदारी संस्था ने पिछले साढ़े तीन सालों से ली है।
इसके साथ ही संस्था ने इस साल डेविड पेंटर की हिमांशी कुंवर का एडमिशन सरस्वती विद्या मन्दिर एवं राशि चन्द का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में लेकर इनके आगे की पढ़ाई की जिम्मेदारी ली है। ऊषा बोरा और इनकी छोटी बहन दीक्षा बोरा के साथ साथ पांच और होनहार जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी भी संस्था ने ली है। इनकी महीने की कुल 6500 रुपए फीस संस्था स्कूल में भर रही है।
डेविड पेंटर स्कूल, अशासकीय विद्यालय होने की वजह से संसाधनों की बेहद कमी को देखते हुए संस्था पिछले कुछ सालों से तीन टीचरों की सैलरी देती है । संस्था ने स्कूल में कंप्यूटर लैब निर्माण और रखरखाव, इंटरनेट सुविधा और कंप्यूटर शिक्षक की नियुक्ति की है। इस साल स्कूल के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए संस्था ने संविदा में सेवाएं दे रहे 4 शिक्षकों की तनख्वाह 1500 रुपए प्रति महीने जुलाई से बढ़ाने की घोषणा की है। इसके अलावा स्कूल में बच्चों के लिए समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं, सेमिनार और वर्कशॉप आयोजिति किए जाते हैं।
यूकेसी एजूकेशन फाउंडेशन एक 80G पंजीकृत संस्था है और उत्तराखंड के सुदूर पिछड़े क्षेत्रों में जरूरतमंद बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के प्रयास में है।
इस साल मार्च में संस्था ने एक और अशासकीय विद्यालय, जनता जूनियर स्कूल, मुड़ियानी, चंपावत में बच्चों को डिजिटल लर्निंग के लिए 43″ की स्मार्ट टीवी स्कूल में लगाई। पिथौरागढ़ जिले के अड़किनी गांव स्थित शहीद टी आर कोहली पुस्तकालय को भी संस्था सहयोग कर रही है और वहां पढ़ रहे बच्चों के लिए एक अनुभवी शिक्षिका की नियुक्ति की है।
संस्था देश विदेश से प्रवासी उत्तराखंडी और मित्रों को सोशल मीडिया से जोड़कर फंड जुटाती है और पिछले साढ़े सात साल से शिक्षा एवं सशक्तिकरण में सक्रिय है। संस्था के प्रयासों से कई बच्चे पढ़ लिख कर सरकारी, प्राइवेट नौकरी एवं स्वरोजगार कर रहे हैं।
आज के इस विशेष आयोजन में संस्था की लोकल टीम से वरिष्ट सदस्य कैप्टन भूपेंद्र कुंवर, डॉ किशन सिंह, विनोद उप्रेती, कराटे प्रशिक्षक विजय रावत ने आज के प्रोग्राम की तैयारी में अपना सहयोग दिया । स्कूल प्रबंधक समिति से कैप्टन मोहन चन्द, हेम जोशी, सुरेश उप्रेती, केशर खोलिया, स्कूल से सभी शिक्षक एवं सहयोगी उपस्थित रहे।
आज के कार्यक्रम में दो विशेष अतिथि NHPC बनबसा से प्रदीप दुबे, JE इलेक्ट्रिकल और कराटे चैंपियन एवं हाल ही में स्पोर्ट कोटे से BSF में भर्ती हुईं नेहा जोशी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत किया गया एवं वरिष्ट सदस्य कैप्टन भूपेंद्र कुंवर ने सभी का आभार जताया ।