सोलर पैनल सेटअप प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन: सीमावर्ती क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की नई पहल।
खटीमा (उधमसिंहनगर)। मनोहर लाल, कमांडेंट, 57 वाहिनी के निर्देशन में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मेलाघाट गाँव में 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा आयोजित एक सप्ताह का सोलर पैनल सेटअप प्रशिक्षण शिविर सोमवार दिनांक 13.01.2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर ने 25 ग्रामीण प्रतिभागियों को सौर ऊर्जा तकनीक में कुशल बनाने का अद्वितीय अवसर प्रदान किया एवं प्रशिक्षित किया |
आयोजन के तहत प्रतिभागियों को सोलर पैनल की स्थापना, संचालन और रखरखाव की विस्तृत जानकारी श्री गर्वित मिश्र, अभियंता MSME सेंटर सितारगंज के द्वारा दी गई। सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिको ने इस पहल में सक्रिय रूप से भाग लिया और इसे बेहद उपयोगी बताया | प्रशिक्षण ने ग्रामीणों को न केवल ऊर्जा समस्या का समाधान करने का ज्ञान दिया, बल्कि इसे व्यावसायिक रूप से अपनाने की प्रेरणा भी दी |
समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील कुमार, उप कमांडेंट ने किया तथा उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण आयोजन आत्मनिर्भरता और सतत विकास की दिशा में एक नई शुरुआत है। सोलर पैनल तकनीक न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि ग्रामीणों को रोजगार के अनगिनत अवसर भी प्रदान करती है। यह पहल सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों को सशक्त बनाते हुए उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ेगी।
शिविर में शामिल प्रतिभागियों ने एसएसबी सितारगंज द्वारा इस आयोजन की सराहना की। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रतिभागी उत्साहित नजर आए और इसे एक सकारात्मक बदलाव की शुरुआत बताया। उन्होंने भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रमों की मांग की।
एसएसबी कमांडेंट मनोहर लाल ने इस अवसर पर कहा कि, “सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास और वहां के नागरिकों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्रशिक्षण न केवल ऊर्जा की दिशा में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रोजगार सृजन का एक मजबूत माध्यम भी बनेगा। एसएसबी ऐसे नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को प्रगति की ओर ले जाने के लिए सदैव प्रयासरत है।
इस दौरान दिनेश कुमार, सहयक कमांडेंट, निरीक्षक अरुण कुमार, सहायक उप निरीक्षक परवेज़, सहायक उप निरीक्षक सुन्दर सिंह, गुरदीप सिंह, मुख्या आरक्षी सुभाष कुमार, परवेश कुमार, आरक्षी गुरतेज, मनोज तथा विजेंद्र कुमार उपस्थित रहे |