देहरादून – वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में तीन दिवसीय विश्वविख्यात आई.ई.ई.ई. दिवस-२०२५ का सफल आयोजन।
➡️ विश्वविख्यात आई.ई.ई.ई. दिवस-२०२५ के अवसर पर आई.ई.ई.ई. डब्लू.आई.टी.स्टूडेंट ब्रांच का न्यूज़लेटर लांच।
➡️ तीन दिवसीय विश्वविख्यात तकनीकी, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों का समागम आई.ई.ई.ई. दिवस-२०२५ का सफल आयोजन सम्पन.
देहरादून – वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून परिसर में महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, देहरादून की आई.ई.ई.ई. डब्लू.आई.टी.स्टूडेंट ब्रांच द्वारा तीन दिवसीय विश्वविख्यात आई.ई.ई.ई. दिवस-२०२५ का सफलतापूर्वक समापन हुआ। स्टूडेंट ब्रांच काउंसलर के.सी.मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय आई.ई.ई.ई. दिवस-२०२५ में तकनीकी कार्यक्रमों के साथ-साथ सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समागम था। जिसमे महिला प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ-साथ वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून के सभी परिसर संस्थानों के स्टूडेंट्स को लाभान्वित हुए।
बुधवार को प्रथम दिवस कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ कुलपति प्रो. ओंकार सिंह, निदेशक परिसर संस्थान प्रो. मनोज कुमार पांडा, कुलसचिव डॉ. राजेश उपाध्याय, वित्त नियंत्रक बिक्रम सिंह जंतवाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. वी.के.पटेल, उप कुलसचिव नरेंद्र लाल आदि गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रमों के साथ-साथ आई.ई.ई.ई. डब्लू.आई.टी.स्टूडेंट ब्रांच द्वारा अपना न्यूज़लेटर लांच किया, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड के छात्रों/शिक्षकों/सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों तक आई.ई.ई.ई.की कार्यशैली व उपलब्ध अवसरों को शिक्षण संस्थान/स्कूलों/विश्वविद्यालयो के माध्यम से पहुंचाना है। कुलपति प्रो.ओंकार सिंह द्वारा छात्राओं के द्वारा किये आई.ई.ई.ई. स्टूडेंट ब्रांच के प्रयासों को सराहा और और आगे बढ़ कर विश्वविद्यालय के सभी संस्थानों को जोड़ने पर जोर दिया। इसी क्रम में कुलसचिव डॉ.राजेश उपाध्याय द्वारा स्टूडेंट्स की प्रतिभाओ को देखते हुए, स्टूडेंट्स को राज्य सरकार द्वारा आयोजित उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के २५ वर्ष पूर्व होने पर गुरूवार के कार्यक्रम में भी प्रतिनिधित्व करने हेतु अवसर प्रदान किया। दूसरे दिन के कार्यकर्मो का प्रारम्भ उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के पूर्व अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) जगमोहन सिंह राणा द्वारा स्टूडेंट्स को भविष्य निर्माण हेतु दिए गए प्रेरणादायक व्याख्यान से हुआ। उपरोक्त व्याख्यान से प्रभावित हो कर, स्टूडेंट्स द्वारा भविष्य में आगे बढ़ने से सम्बंधित अपनी सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया। दोपहर के बाद, तकनीकी व सामाजिक कार्यकर्मो का आयोजन किया गया, जिसमे निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ.अंकुर दुमका सह प्राध्यापक व नीतू प्रजापति सहायक प्राध्यापक को सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को तीसरे व अंतिम दिवस का प्रारम्भ मंजीत सिंह(सेट-अप-सक्सस) के व्याख्यान से किया गया। मंजीत सिंह द्वारा स्टूडेंट्स को विदेश में शिक्षा व रोजगार के अवसरों की जानकारी के बारे में व्याख्यान के माध्यम से बताया। व्याख्यान विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स के भविष्य हेतु बहुत महत्वपूर्ण दिशा देगा। दोपहर बाद छात्राओं हेतु सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमे छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओ में प्रतिभाग किया। तीन दिवसीय आई.ई.ई.ई. दिवस-2025 में कुल 19 प्रतिस्पर्धाओ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन तीन दिवसीय आई.ई.ई.ई. दिवस- 2025 के प्रतिभागियों में विजेता टीम के सदस्यों को स्मृति चिह्न व सर्टिफिकेट वीर माधो सिंह भंडारी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर संस्थान, देहरादून के निदेशक व ब्रांच कांउसलर द्वारा प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। निदेशक व ब्रांच कांउसलर द्वारा सभी विजेता स्टूडेंट्स को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये प्रदान की। ब्रांच काउंसलर ने तीन दिवसीय विश्वविख्यात आई.ई.ई.ई. को सफल बनाने के लिए स्टूडेंट ब्रांच के ऑफीसर अदिति चंद, शिवानी धोनी, ईप्शा सिंह, प्रियांशी जोशी, निशा बिष्ट, कृतिका पांडे, अध्या गुप्ता, आर्ची अग्रवाल व सभी 40 सदस्यों का आभार व्यक्त किया।