पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा आगामी शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मां पूर्णागिरी धाम में मां के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित करने हेतु किया गया व्यापक निरीक्षण।
टनकपुर (चम्पावत)। पुलिस कप्तान अजय गणपति ने शारदीय नवरात्रो के दौरान माँ पूर्णागिरी धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यापक दिशा निर्देश दिए।
➡️ इस दौरान यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण के उपायों पर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक प्रबंध समय से करने हेतु किया गया आदेशित.
➡️ श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए ककरालीगेट से भैरव मन्दिर तक डेंजर जोन का निरीक्षण कर सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश दिए गए
➡️श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठाए जाने हेतु क्षेत्राधिकारी टनकपुर तथा प्रभारी निरीक्षक, टनकपुर तथा चौकी इंचार्ज बूम/ ठूलीगाड़ को आदेशित किया गया.
➡️ संबंधित विभागों/संस्थाओं से शीघ्र समन्वय स्थापित कर समय से आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेंगे.
➡️ यात्रा के दौरान यातायात नियमों का सभी को पालन करने के दिए निर्देश.
➡️ कोई भी वाहन चालक ओवरलोडिंग और ओवर स्पीड मे वाहन चलाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही किये जाने के दिए निर्देश.
➡️ यात्रियों/ श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार से दुर्व्यवहार न किये जाने की दी नसीहत.
➡️ किसी भी व्यक्ति को होटल/ धर्मशाला में बिना आईडी के कमरा नहीं देने हेतु संबंधितों को कराया गया अवगत.
➡️ क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा नियमित रूप से वाहनों की चैकिंग तथा प्रभावी गश्त/ पेट्रोलिंग किये जाने की दी हिदायत.
निरीक्षण के दौरान वंदना वर्मा पुलिस उपाधीक्षक, एसएसआई पूरन तोमर, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र खड़ायत और शकील अहमद प्रभारी एलआईयू मौजूद रहे।